विधानसभा चुनाव का घमासान चरम पर है और रैलियों का दौर तेज हो चला है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जनसभा की और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। पीएम मोदी ने कांग्रेस को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरा। साथ ही कहा कि कांग्रेस अब तक ये बात नहीं पचा पाई है कि एक ‘चाय वाला’ प्रधानमंत्री बन गया।