रुड़की में तंत्र-मंत्र से बर्बाद करने के शक में ही दो युवकों ने नमाज पढ़कर लौट रहे एक वृद्ध को गोली मारी थी, जिसकी सोमवार की रात ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जिसे गोली मारी, वह तांत्रिक था और उन्हें पक्का यकीन हो गया था कि तांत्रिक ने उन्हें बर्बाद करने के लिए तंत्र-मंत्र किया हुआ है और उसकी मौत के बाद ही उनके ऊपर से तंत्र-मंत्र का साया दूर हो सकता है।
इसके चलते तांत्रिक को गोली मारी गई। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइकें, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को गंगनहर कोतवाली में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने रामपुर गांव निवासी इरफान (70) को शनिवार की रात गोली मारने की घटना का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीम बनाई गई थी। पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली तो पता चला कि इरफान तांत्रिक काम करता था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो संदिग्ध बाइकें सामने आई।
पुलिस ने बाइक के आधार पर जांच की तो राहुल निवासी हरचंदपुर माजरा, हरिद्वार और विशाल सिंह निवासी इकबालपुर, हरिद्वार के नाम सामने आए। पुलिस ने सोमवार की शाम दोनों को बंदाखेड़ी फैक्टरी क्षेत्र से हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की। इस पर दोनों ने बताया कि घटना में उनके साथ गौरव निवासी ग्राम जड़ौदा जट्ट, थाना देवबंद और आकाश कुमार निवासी ग्राम सुन्हेटी आल्हापुर, झबरेड़ा शामिल थे। ये गौरव और आकाश राहुल की मौसी के लड़के हैं।
बताया कि इरफान से उनकी दो साल पहले मुलाकात हुई थी। दोनों ने इरफान को पैसे देकर लड़कियों को वश में करने के टोटके कराए, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ। इस बीच उन्हें शक हुआ कि इरफान ने किसी ओर के कहने से उन दोनों के ऊपर तंत्र-मंत्र कर दिया है। विशाल को शक हुआ कि जिस लड़की को हासिल करने के लिए उसने तंत्र-मंत्र कराया था, उसका उल्टा असर होने लगा है।
इसके चलते वह लड़की उससे नफरत करने लगी। इस बीच राहुल के पिता की 25 दिसंबर को मौत हो गई, उसे भी तंत्र-मंत्र के चलते पिता की मौत होने का शक हुआ। इसके बाद दोनों एकत्र होकर इरफान के पास पहुंचे और उनके ऊपर हो रहे तंत्र-मंत्र को हटाने की बात कही। इरफान ने उनके साथ गाली गलौज कर दी। यहां तक कि विशाल को लात मारकर भगा दिया। इस बीच दोनों ने योजना बनाई कि इरफान की मौत के बाद ही उनके ऊपर से तंत्र-मंत्र का असर हट सकता है, इसलिए उसकी हत्या करना जरूरी है।
इस काम के लिए राहुल ने मौसी के लड़कों को भी अपने साथ शामिल कर लिया। एसएसपी ने बताया कि चारों के पास से घटना में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया है। सोमवार की रात इरफान की उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई। इसके बाद केस को हत्या में तरमीम कर लिया गया है। इस दौरान एसपी देहात एसके सिंह, गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल मौजूद रहे।