आईआईटी बीएचयू में आठ फरवरी को होने वाले नौवें दीक्षांत समारोह को इस बार खास बनाने की तैयारी चल रही है। कोरोना काल में होने वाला यह समारोह कई मायने में खास होगा। इस बार जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पुरातन छात्र और यूएस में एक कंपनी के सीईओ जय चौधरी को बुलाया गया है, वहीं कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए समारोह का लाइव प्रसारण कराया जाएगा। इससे देश-विदेश में रहने वाले आईआईटी के छात्र समारोह में जुड़ सकेंगे।
जय चौधरी का एक वीडियो भी आईआईटी बीएचयू की वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने आईआईटी को देश का बेहतर संस्थान बताते हुए छात्रों के बीच आने को उत्साहित होना बताया है। अब समारोह में केवल चार दिन ही बचे हैं, ऐसे में सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार पदक पाने वालों की सूची में 52 मेधावियों का नाम शामिल है, जिसमें 38 छात्र और 14 छात्राएं शामिल हैं। इसके पहले 2019 में 54 और 2018 में होने वाले समारोह में 53 मेधावियों को पदक मिला है। इस साल 2020 में पदक पाने वालाें की सूची पर अगर गौर करें तो कंप्यूटर साइंस में अंकन बोहरा को 9, केमिकल इंजी. से अवनीश सिंह को 8 और सिविल इंजी. में अंकित को पांच पदक मिलेगा।