लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   UP Election 2022 pm modi varanasi pappu ki adi tea shop become selfie point many ministers reached

UP Chunav 2022: पीएम मोदी ने वाराणसी में जिस पप्पू की अड़ी पर चाय पी, वो बनी सेल्फी प्वाइंट, पहुंचे कई दिग्गज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sun, 06 Mar 2022 11:49 AM IST
सार

वाराणसी के अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के चाय पीने से चर्चा में आ गई है।

UP Election 2022 pm modi varanasi pappu ki adi tea shop become selfie point  many ministers reached
पप्पू की अड़ी पर पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय पीने से चर्चा में आ गई है। शनिवार  सुबह से चाय बनाने और पीने वालों का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर रात तक लगातार जारी रहा। रोजाना दो शिफ्ट में 10 घंटे खुलने वाली पप्पू की दुकान को 15 घंटे तक लगातार खोलना पड़ा।



भाजपा के सांसद, मंत्री और कार्यकर्ताओं में तो पप्पू के दुकान पर चाय पीने और फोटो खिंचवाने की तो होड़ सी मची रही। अस्सी स्थित पप्पू के चाय की दुकान शनिवार की सुबह मनोज और मनीष ने खोली तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि पीएम के चाय की चुस्की के बाद उनकी दुकान की शोहरत और ज्यादा बढ़ गई है।


दुकान खुलने के साथ ही पूरी दुकान ग्राहकों से भर गई, अंदर की बेंच कुर्सी जहां खाली होती फिर से भर जाती। दुकान के बाहर खड़े होकर चाय पीने वालों की भी अच्छी खासी तादाद थी। हर किसी के जबान पर पीएम के चाय की चर्चा और दुकान में फोटो खिंचवाने की होड़ रही।

कई दिग्गज भाजपा नेता पप्पू की दुकान पर पहुंचे

आम आदमी की बात छोड़ दें तो केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह समेत कई दिग्गज भाजपा नेता और कार्यकर्ता पप्पू की दुकान पर पहुंचे। चाय पी और तस्वीरें भी खिंचवाईं।

इस दौरान अस्सी पर रहने वाले और रोजाना चाय के शौकीन लोगों ने पीएम मोदी द्वारा चाय के बाद पान खाने की तारीफ करते हुए कहा कि आ तुझे सुबह ए बनारसी शौक दिखाऊं, पहले कुल्हड़ वाली चाय फिर एक मीठा पान खिलाऊं...। बस यही बनारसीपन तो हर दिल को छू जाता है।

गोपाल की दुकान पर बढ़ी मीठे पान की मांग

UP Election 2022 pm modi varanasi pappu ki adi tea shop become selfie point  many ministers reached
गोपाल चौरसिया के दुकान पर पीएम मोदी - फोटो : सोशल मीडिया।
पीएम मोदी के मीठे पान की सुर्ख रंगत शनिवार को पान खाने वालों के होठों पर नजर आई। गोपाल चौरसिया के दुकान पर शनिवार को मीठे पान की मांग सबसे अधिक रही। प्रधानमंत्री द्वारा पान खाने के बाद शनिवार को सुबह दुकान खुलने के पहले ही लोग दुकान पर पान खाने का इंतजार कर रहे थे। कुछ लोगों ने दुकान पर ही पान खाया और घर के लिए भी ले गए।

गोपाल ने बताया कि शनिवार सुबह पहुंचा तो कई लोग दुकान के बाहर खड़े थे। पहुंचते ही अभिवादन कर मोदी पान की डिमांड करने लगे। खुशी हुई की पीएम ने पान खाकर रातों रात उनके दुकान को देश भर में मशहूर कर दिया। पीएम के पान खाने के बाद उनके दुकान का भाव चढ़ गया है। गोपाल चौरसिया के छोटे पुत्र पवन ने बताया कि अन्य दिनों में दोपहर में दुकान बंद होती थी लेकिन, शनिवार को ऐसा नहीं हुआ।

गोपाल चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार रात प्रधानमंत्री ने उनसे आम आदमी की तरह पान मांगा। उनको देखकर आशीर्वाद लेने के लिए झुकना चाहा तो पीएम ने मना कर दिया। पीएम ने कहा कि मेरा आशीर्वाद आप हैं, आप बैठिए। उन्होंने पीएम को हीरा-मोती, लौंग, गरी, गुलकंद, इलायची, कत्था लगाकर पान खिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed