शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सप्ताह के अंत तक दिल्ली से एक टीम जनता का फीडबैक लेने आएगी। इसी आधार पर नगर निगम को अंक दिए जाएंगे। पिछले साल स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम को 21वां स्थान मिला था। इस बार शीर्ष दस में आने की उम्मीद की जा रही है।
नगर निगम ने रैंकिंग सुधारने के लिए पिछले दिनों खाली प्लाटों से कूड़ा हटवाया। इसके अलावा कई कूड़ा घरों की मरम्मत करवाई। कूड़ा घरों के अलावा घाटों से नियमित कूड़ा उठान हो रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर दिन में दो बार सफाई हो रही है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि हम लोगों का पूरा प्रयास है कि इस बार पिछली बार से भी अच्छी रैंक प्राप्त हो। इसके लिए सफाई व्यवस्था बेहतर की जा रही है। शहर में शामिल क्षेत्रों में भी सफाई शुरू हो गई है। रामनगर और उसके 84 गांवों में सफाईकर्मियों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।