न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Thu, 02 Dec 2021 01:15 AM IST
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनवरी महीने में दीक्षांत समारोह होगा जबकि फरवरी माह में सेमेस्टर परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद ही छात्रसंघ चुनाव कराने की उम्मीद है। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने कहा है कि फरवरी 2022 से पहले संघों का चुनाव व किसी अन्य तरह की गतिविधियां नहीं कराई जा सकती हैं।
कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि तीन जनवरी को दीक्षांत समारोह मनाए जाने की दिशा में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पठन-पाठन को देखते हुए वर्ष 2021-22 की सेमेस्टर परीक्षा फरवरी में कराने, नैक मूल्यांकन के लिए राजभवन में पावर प्रजेंटेशन कराकर यथाशीघ्र नैक की तैयारी कराते हुए मूल्यांकन कराने की दिशा में कार्य चल रहा है।
विश्वविद्यालय में अध्यापक परिषद् एवं कर्मचारी संघ का चुनाव या इस प्रकार की अन्य गतिविधियों को फरवरी 2022 के बाद कराया जाना संभव होगा। ऐसे में दीक्षांत, परीक्षा, नैक मूल्यांकन आदि कार्यों में बाधा डालने वाले खुद उत्तरदायी होंगे।
कुलपति के निर्देश पर बुधवार को शिक्षाशास्त्री(बीएड) द्वितीय खंड वर्ष-2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजनाथ ने बताया कि परीक्षा में 365 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए जबकि दो का परिणाम अनुचित साधन के प्रयोग के कारण रोका गया है।
विस्तार
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनवरी महीने में दीक्षांत समारोह होगा जबकि फरवरी माह में सेमेस्टर परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद ही छात्रसंघ चुनाव कराने की उम्मीद है। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने कहा है कि फरवरी 2022 से पहले संघों का चुनाव व किसी अन्य तरह की गतिविधियां नहीं कराई जा सकती हैं।
कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि तीन जनवरी को दीक्षांत समारोह मनाए जाने की दिशा में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पठन-पाठन को देखते हुए वर्ष 2021-22 की सेमेस्टर परीक्षा फरवरी में कराने, नैक मूल्यांकन के लिए राजभवन में पावर प्रजेंटेशन कराकर यथाशीघ्र नैक की तैयारी कराते हुए मूल्यांकन कराने की दिशा में कार्य चल रहा है।
विश्वविद्यालय में अध्यापक परिषद् एवं कर्मचारी संघ का चुनाव या इस प्रकार की अन्य गतिविधियों को फरवरी 2022 के बाद कराया जाना संभव होगा। ऐसे में दीक्षांत, परीक्षा, नैक मूल्यांकन आदि कार्यों में बाधा डालने वाले खुद उत्तरदायी होंगे।