प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दिसंबर में दौरा करेंगे। इस दौरान वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। जिसकी तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। वहीं, इसे देशभर में और ज्यादा भव्य बनाने के लिए सभी ज्योतिर्लिंगों, बड़े शिवालयों और देवालयों में भी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। जिससे वहां मौजूद लोग काशी विश्वनाथ धाम की सुंदरता और भव्यता को देख सकें।
80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस पर नजर बनाए हुए हैं। दिसंबर में पीएम मोदी धाम को लोकर्पित करेंगे। धाम का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। धाम सीधा गंगाधार से जुड़ जाएगा। बाबा दरबार से गंगधार तक 5,27,730 वर्गफीट क्षेत्र में बनने वाले कॉरिडोर काम पूरा होने जा रहा है। जिसमें 345 करोड़ की लागत आएगी।
मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ तैयार किया गया है। काशी विश्वनाथ धाम को सात तरह के पत्थरों से भव्य रूप दिया जा रहा है। कॉरिडोर में अब सुंदरीकरण का कार्य ही शेष है। 22 सौ मजदूर वर्तमान समय में लगातार काम कर रहे हैं।
काशीपुराधिपति के भव्य दरबार में चुनार के गुलाबी पत्थरों की सुरमयी आभा और मकराना के सफेद पत्थरों की चमक नजर आ रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मंदिर चौक बन गया है, सी शेप में निर्मित चौक से जहां धाम और गंगा का नजारा श्रद्धालुओं को नजर आएगा। पीएम मोदी के लोकार्पण के बाद आदि विश्वेश्वर महादेव और पतित पावनी गंगा के एक साथ दर्शन का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।
मंदिर चौक गंगा व्यू गैलरी में खड़े होकर बाबा विश्वनाथ के भक्त अपने आराध्य की अर्चना के दौरान गंगा को भी निहारेंगे। जलासेन और मणिकर्णिका के बीच बने भव्य द्वार से गंगा स्नान कर श्रद्धालु मंदिर के लिए प्रवेश करेंगे। भक्त काशी विश्वनाथ धाम के मध्य स्थित मंदिर चौक से काशीपुराधिपति के चौखट के साथ गंगा के भी साक्षात दर्शन कर सकेंगे।
- काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का सड़क मार्ग से मुख्य प्रवेश द्वार गोदौलिया गेट बनकर तैयार हो चुका है।
- श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर मुख्य परिसर का पूर्वी द्वार तैयार हो चुका है।
- मंदिर चौक पर चुनार के पत्थरों का काम पूरा हो चुका है।
- कॉरिडोर के म्यूजियम में बाबा दरबार का इतिहास ही नहीं पौराणिक महत्व भी होगा संरक्षित।
- परिसर का मंदिर चौक, कॉरिडोर में सबसे बड़ा क्षेत्र है। इसमें श्रद्धालु सुविधाएं विकसित की गई हैं। इसमें ही बनारस गैलरी होगी जहां बनारस से संबंधित हस्तशिल्प और साहित्य उपलब्ध होंगे।
- गंगा छोर पर बनेगा मणिकर्णिका गेट और दिव्यांग व वृद्धजन के लिए रैंप।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दिसंबर में दौरा करेंगे। इस दौरान वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। जिसकी तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। वहीं, इसे देशभर में और ज्यादा भव्य बनाने के लिए सभी ज्योतिर्लिंगों, बड़े शिवालयों और देवालयों में भी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। जिससे वहां मौजूद लोग काशी विश्वनाथ धाम की सुंदरता और भव्यता को देख सकें।
80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस पर नजर बनाए हुए हैं। दिसंबर में पीएम मोदी धाम को लोकर्पित करेंगे। धाम का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। धाम सीधा गंगाधार से जुड़ जाएगा। बाबा दरबार से गंगधार तक 5,27,730 वर्गफीट क्षेत्र में बनने वाले कॉरिडोर काम पूरा होने जा रहा है। जिसमें 345 करोड़ की लागत आएगी।
मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ तैयार किया गया है। काशी विश्वनाथ धाम को सात तरह के पत्थरों से भव्य रूप दिया जा रहा है। कॉरिडोर में अब सुंदरीकरण का कार्य ही शेष है। 22 सौ मजदूर वर्तमान समय में लगातार काम कर रहे हैं।