न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 16 Jan 2022 09:07 PM IST
अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने वाले हैं तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रेलवे की कई ट्रेन 22 जनवरी तक निरस्त रहेगी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उतरेटिया -आलमनगर बाइपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर रेल खंड के आलमनगर स्टेशन से ट्रांसपोर्ट स्टेशन के मध्य दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इसके चलते यहां से होकर गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें वाराणसी में ठहराव वाली तीन ट्रेनों में पंजाब मेल और कोलकाता-जम्मूतवी को 24 जनवरी तक निरस्त किया गया है। अर्चना एक्सप्रेस अप और डाउन एक दिन के लिए निरस्त रहेगी।
वहीं, पटना से जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन संख्या 12355-56 अर्चना एक्सप्रेस अप 18 और डाउन 19 जनवरी को निरस्त रहेगी। धनबाद से खुलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस भी 22 जनवरी तक नहीं चलेगी।
पढ़ेंः रेलवे अंडरब्रिज के नीचे मिली बम जैसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस, तीन घंटे बंद रहा रेल परिचालन
वापसी में 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सपेस 17 से 24 जनवरी तक गंगा सतलज को रद्द रखा गया है। ट्रेनों के स्थगन के कारण वाराणसी और लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। स्थगित ट्रेनों का शत-प्रतिशत किराया रेलवे लौटाएगा।
कोरोना का रेल यात्रा पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। इसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी घटने लगी है। मुंबई और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इन दिनों ट्रेनों में 20 से 30 फीसदी बुकिंग घट गई है। बनारस से मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 12168 बनारस-दादर एक्सप्रेस में शनिवार को एसी-1 में सात, एसी-2 में 20 और सामान्य में 27 सीट खली रही।
वहीं ट्रेन संख्या 22178 महानगरी में भी बुकिंग का यही हाल है। जबकि एक सप्ताह पूर्व इन ट्रेनों में यात्री प्रतीक्षा सूची में थी। वहीं, बनारस रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए जाने वाली ट्रेन संख्या 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12581 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट, ट्रेन संख्या 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का भी यही हाल है। बीते सप्ताह की तुलना में इन ट्रेनों में बुकिंग 20 से 30 फीसदी घट गई है।
पढ़ेंः वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, 30 तक नहीं बनेंगे विजिटर पास
विस्तार
अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने वाले हैं तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रेलवे की कई ट्रेन 22 जनवरी तक निरस्त रहेगी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उतरेटिया -आलमनगर बाइपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर रेल खंड के आलमनगर स्टेशन से ट्रांसपोर्ट स्टेशन के मध्य दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इसके चलते यहां से होकर गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें वाराणसी में ठहराव वाली तीन ट्रेनों में पंजाब मेल और कोलकाता-जम्मूतवी को 24 जनवरी तक निरस्त किया गया है। अर्चना एक्सप्रेस अप और डाउन एक दिन के लिए निरस्त रहेगी।
वहीं, पटना से जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन संख्या 12355-56 अर्चना एक्सप्रेस अप 18 और डाउन 19 जनवरी को निरस्त रहेगी। धनबाद से खुलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस भी 22 जनवरी तक नहीं चलेगी।
पढ़ेंः रेलवे अंडरब्रिज के नीचे मिली बम जैसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस, तीन घंटे बंद रहा रेल परिचालन