आईआईटी बीएचयू में नए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में निदेशक समेत अन्य अधिकारियों ने शैक्षणिक उपलब्धियों सहित अन्य जानकारियों से अवगत कराया। निदेशक प्रो. पीके जैन ने कहा कि कोविड गाइडलाइन को देखते हुए आईआईटी में सेमेस्टर कक्षाएं फिलहाल ऑनलाइन ही चलेंगी। इसके अलावा समस्त शैक्षणिक गतिविधियां भी ऑनलाइन संचालित होंगी।
ऑनलाइन कार्यक्रम में निदेशक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। पठन-पाठन के साथ ही खेल, सांस्कृतिक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित अन्य माध्यमों से छात्र छात्राओं को हमेशा जोड़े रखा जाएगा। उन्होंने संस्थान से जुड़ने वाले 1300 छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माता-पिता को भी आश्वासन दिया कि छात्रों को बहुआयामी विकास का माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।
शैक्षणिक मामलों के डीन प्रो. एसबी दिवेदी ने जेईई-2020 में सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि 2020-21 विषम सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जाएगी। इस दौरान डीन स्टूडेंट प्रो. बीएन राय, प्रो. राजीव प्रकाश, प्रो. एके त्रिपाठी, प्रो. सुनील मोहन, डॉ. भावना वर्मा, डॉ. एनएस राजपूत, आदि मौजूद रहे।