लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Gambling party in Dil Garden restaurant varanasi gamblers used to gather from all over Purvanchal

Varanasi: दिल गार्डेन रेस्टोरेंट में सजती थी जुए की महफिल, पूर्वांचल भर से जुटते थे जुआरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Thu, 12 Jan 2023 11:38 PM IST
सार

वाराणसी के भट्ठी गांव स्थित दिल गार्डेन रेस्टोरेंट में बुधवार को पुलिस ने छापा मारा तो बड़ा खुलासा हुआ। रेस्टोरेंट की आड़ में यहां बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता था। पुलिस ने 25 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था। 

दिल गार्डेन रेस्टोरेंट से गिरफ्तार लोग
दिल गार्डेन रेस्टोरेंट से गिरफ्तार लोग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के भट्ठी गांव स्थित दिल गार्डेन रेस्टोरेंट में चलने वाले जुए के अड्डे पर पूर्वांचल भर के जुआरी जुटते थे। गुरुवार को सभी 25 आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से पौने दो लाख नकदी, ताश की चार गड्डी और 15 मोबाइल फोन जब्त किए गए। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में रेस्टोरेंट संचालक विशुनपुर का संदेश सिंह भी शामिल है। 



सूत्रों ने बताया कि जुएं के अड्डे पर लाखों का दांव लगता था। वहीं, फाइनेंसर भी रेस्टोरेंट की ओर से बैठाया जाता था, जो कि दस से पंद्रह प्रतिशत कमीशन पर तुरंत रुपये मुहैया कराता था। वहीं, आरोप है कि जुए का संचालन कर्ता को पुलिस ने छोड़ दिया।


रोहनिया केशरीपुर का एक व्यक्ति और दूसरा भट्ठी का रहने जुए का फड़ संचालित करता था। थाना प्रभारी लोहता के अनुसार जिनके पास से ताश के पत्ते और नकदी बरामद हुई, उन्हें ही पकड़ गया। बुधवार की शाम दिल गार्डेन रेस्टोरेंट में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 

इनकी हुई गिरफ्तारी

सोनभद्र रेणकूट निवासी मो. कुरैशी, लोहता का रिंकू पटेल, मो. अरशद, बरकत अली, मंडुवाडीह का अजित शर्मा, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, फिरोज अहमद, चंदा यादव, राजेश कुमार, अनिल वर्मा, पवन कुमार, गाजीपुर का विजय सिंह, विशुनपुर निवासी त्रिभुवन पटेल, शिव प्रकाश, राजातालाब निवासी मनोज कुमार यादव, रोहनिया निवासी सुनील कुमार पटेल, मचानू पटेल, सामर्थ सिंह, किशन सिंह, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, सुरेश कुमार सोनकर, राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;