बीजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहां के एक टोला से बीते दिनों अपहृत एक किशोरी को बुधवार की रात पुलिस ने बरामद किया। आरोपी युवक गुरुवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ा। पूछताछ से युवक का चालान कर दिया गया, जबकि किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
ग्राम पंचायत जरहां के एक टोला निवासी आदिवासी ने मंगलवार की शाम बीजपुर पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी थी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 14 मई से लापता है। उसने गांव के एक युवक को नामजद कर अपहरण करने की आशंका जताई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी घर आ गई है। पुलिस किशोरी के घर जाकर उसे थाने ले आयी। किशोरी से मिली जानकारी पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह जरहां ग्राम पंचायत के टोला कोहरमारा से शफकत शेख (19) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से अनुसार दुष्कर्म की पुष्टि होने पर अन्य धाराओं पर आगे कार्रवाई की जाएगी।