वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को 38, शुक्रवार को 37 केस के बाद तीसरे दिन शनिवार को भी 38 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 3 दिन में अब तक 113 नए मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को मिले 38 नए मामलों में 39 जीटीसी में सैनिक, निजी अस्पताल में डॉक्टर, ड्राइवर, बैंक कर्मी, छात्र, बच्चा, डीएलडब्ल्यू एम्पलाइज के साथ ही अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि बीएचयू से मिले 361 सैंपल की रिपोर्ट में 39 जीटीसी में तैनात 20 वर्षीय जवान, अगस्तकुंडा निवासी 68 वर्षीय सूर्या हॉस्पिटल में ड्राइवर, गिलट बाजार निवासी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेतपुरा में 55 वर्षीय वार्ड बॉय, मंडुवाडीह के तारकेश्वर नगर निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा की गोदौलिया शाखा में तैनात ज्वाइंट मैनेजर, इंडियन ओवरसीज बैंक में कार्यरत विभूति पैराडाइज सिगरा निवासी बैंक कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात त्रिलोचन बाजार गोलाघाट निवासी बैंक कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया कि दशाश्वमेध के दाल मंडी गली निवासी माला बनाने वाले व्यापारी, सिंह मेडिकल में तैनात डॉक्टर, लंका के गौतम नगर में 9 महीने, एक साल और आठ साल के बच्चे, महिला के साथ ही लंका के गौतम नगर निवासी डीएलडब्ल्यू कर्मचारी और संकट मोचन मंदिर के पास रहने वाली मुगलसराय में तैनात 38 वर्षीय मेडिकल ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
चौक के चौखंबा निवासी आयकर अधिवक्ता, दशाश्वमेध के भूतेश्वर निवासी महिला बैंक कर्मी और भेलूपुर के दुर्गाकुंड निवासी टेंट व्यवसाई के साथ ही भेलूपुर में युवकों और महिलाओं और बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि बीएचयू में भर्ती दो और आयुर्वेद कॉलेज में भर्ती एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया।
इसके अलावा केवल आवश्यक गतिविधियां जैसे सुरक्षा, पुलिस, नगर निगम के सफाईकर्मी, चिकित्सकीय सेवा में लगे कर्मी, आवश्यक कार्यों हेतु ड्यूटी में लगे सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को इस पाबंदी के दौरान घर से बाहर निकलने व अपने ड्यूटी स्थल आने-जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
विस्तार
वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को 38, शुक्रवार को 37 केस के बाद तीसरे दिन शनिवार को भी 38 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 3 दिन में अब तक 113 नए मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को मिले 38 नए मामलों में 39 जीटीसी में सैनिक, निजी अस्पताल में डॉक्टर, ड्राइवर, बैंक कर्मी, छात्र, बच्चा, डीएलडब्ल्यू एम्पलाइज के साथ ही अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि बीएचयू से मिले 361 सैंपल की रिपोर्ट में 39 जीटीसी में तैनात 20 वर्षीय जवान, अगस्तकुंडा निवासी 68 वर्षीय सूर्या हॉस्पिटल में ड्राइवर, गिलट बाजार निवासी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेतपुरा में 55 वर्षीय वार्ड बॉय, मंडुवाडीह के तारकेश्वर नगर निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा की गोदौलिया शाखा में तैनात ज्वाइंट मैनेजर, इंडियन ओवरसीज बैंक में कार्यरत विभूति पैराडाइज सिगरा निवासी बैंक कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।