सुल्तानपुर। कूरेभार क्षेत्र के सराय गोकुल गांव निवासी घेर्राऊ गौतम (42) बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे पैदल ही को बाजार से लौट रहे थे। रास्ते में गोसाईंगंज क्षेत्र के इनायतपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल घेर्राऊ को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अधेड़ को रौंदने वाले वाहन के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।