सुल्तानपुर। शहर के विनोबापुरी मोहल्ले में किराए पर रहने वाले के मकान विजय शंकर मिश्र के साथ ही उनका भांजा कुश मिश्रा (12) भी रहता है। गत रविवार को दोपहर करीब तीन बजे कुश दुकान पर सामान लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
विजय शंकर के बड़े भाई चांदा क्षेत्र के ताजनपुर निवासी गया प्रसाद ने पुलिस को जानकारी दी कि कुश रविवार को सुबह काफी देर तक मोबाइल पर फिल्म देख रहा था तो उसे डांट पड़ी थी। इसी बात से नाराज होकर वह चला गया। गया प्रसाद की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज नगर कोतवाली पुलिस बालक की तलाश कर रही है।