सुल्तानपुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में इंटर की छात्रा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के ओदरा गांव निवासी रामराज की पुत्री साधना कुमारी (16) शहर स्थित केश कुमारी बालिक इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। शनिवार शाम चार बजे साधना सवारी वाहन से स्कूल से लौटी और पैदल ही घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार युवक उसे टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। माना जा रहा कि युवक ने छात्रा को जान-बूझकर टक्कर मारी है। गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ अनिरुद्ध सिंह ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।
कुड़वार क्षेत्र के डॉ. महादेवी वर्मा कन्या इंटर कॉलेज के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार विजयनाथ गुप्ता (38) निवासी नेवरा और दूसरी बाइक पर सवार सुनील निषाद (30) निवासी अमिलिया खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।