ो
सिंगरौली। शुक्रवार शाम बरगवां थाना क्षेत्र के कर्री उदरटोला में मिले युवक के शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने साफ कर दिया बहन पर अश्लील टिप्पणी के बाद साथी ने दोस्त के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मोरवा थाने के कुडवा गांव निवासी विनोद सिंह (26) की पड़ोसी गांव ठुरूआ के रहने वाले गोकुल पाठक के साथ दोस्ती थी। शुक्रवार को दोनों एक मामले में पेशी के लिए देवसर कोर्ट गए थे। कोर्ट के कार्य से खाली होने के बाद विनोद देवसर में रहने वाली गोकुल पाठक के बहन घर साथ में गया था। पुलिस का कहना है कि विनोद ने उसकी बहन पर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया इससे वह गुस्से में था। लौटते वक्त दोनों गिधेर गांव के रहवासी एक परिचित के पास पहुंचे और वहीं आपस में उलझ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करा कर भेज दिया लेकिन रास्ते में वह दोनों फिर से उलझ गए। इसी दौरान गोकुल ने बांस के डंडे से विनोद के सिर पर कई वार कर दिए। इसी के वजह से उसकी मौत हो गई। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद शुरू हुई जांच में एक एक करके पूरे प्रकरण से परदा उठता गया। एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।