उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के अंतर्गत चोपन-चुनार के बीच रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए रेलवे ने 50 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। यह धनराशि 2022-23 में प्रारंभिक कार्य पेड़ों के कटान व मिट्टी समतलीकरण पर खर्च किया जाना है। आगे इसके लिए अतिरिक्त धनराशि जारी की जाएगी।
चोपन और चुनार रेलवे स्टेशन के बीच करीब 103 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन (दोहरीकरण) के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा है। रेलवे बोर्ड परामर्श दात्री समिति के राष्ट्रीय सदस्य एसके गौतम के मुताबिक पिछले साल चोपन- चुनार के बीच नई रेलवे लाइन के फाइनल सर्वे रिपोर्ट के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किया था। फाइनल सर्वे रिपोर्ट की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। अब रेलवे विभाग की तरफ से चुनार -चोपन रेल मार्ग के बीच प्रारंभिक कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इस धनराशि से रेल मार्ग पर पड़ने वाले पेड़ों की कटाई व मिट्टी समतलीकरण का कार्य कराया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबकि चोपन-चुनार के बीच रेलवे दोहरीकरण के लिए करीब 1080 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। इसमें 10 करोड़ रुपये पहले फाइनल सर्वे रिपोर्ट बनाने के लिए जारी किया था। अब 50 करोड़ रुपये मिलने के बाद दोहरीकरण शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
सिंगरौली रमना लाइन के लिए मिला 412 करोड़
पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल अंतर्गत सिंगरौली-रमना रेल लाइन के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। कार्य पूर्ण करने के लिए रेलवे ने 412 करोड़ रुपये आवंटित किया है। इस वर्ष निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। शक्तिनगर से करेला रोड के बीच दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है।