सोनभद्र। राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में मतगणना के कार्य में लगे सफाई कर्मियों में से कई कर्मियों ने चुनावी भत्ता न मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर चुनावी भत्ता न देने का आरोप लगाया। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन लोगों को अविलंब भत्ता नहीं मिला तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चुनावी कार्य में लगे अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को भत्ता मिल गया है, लेकिन उन लोगों को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है। कई बार संबंधित अधिकारियों से भत्ते दिलाने की मांग की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। चुनाव बाद उन लोगों को भत्ता मिलेगा या नहीं यह भी कोई बताने को तैयार नहीं है। विवश होकर भत्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन करने में मनोज पांडेय, प्रदीप, रामबली, राजकुमार, प्रेम, अवधेश, श्याम धर, विजय शंकर, अनूप शुक्ला आदि मौजूद रहे।