ट्रेनें निरस्त होने से आज से सड़क पर बढ़ेगी भीड़
17 मई से 8 जून तक गोरखपुर-बढ़नी रूट पर निरस्त रहेंगी ट्रेनें
फोटो-
गोरखपुर या बस्ती जाकर पकड़नी होगी ट्रेन
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर/परसा। गोरखपुर बढ़नी रूट पर ट्रेनों के निरस्त होने के कारण मंगलवार से सड़क पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। इसके मद्देनजर परिवहन निगम ने जिले में बसों के फेरे और संख्या बढ़ाने की तैयारी की है। जरूरत के अनुसार, बसों की सुविधा बढ़ाई जाएगी, क्योंकि मुंबई, दिल्ली, लखनऊ जाने वाले यात्रियों को अब बस्ती या गोरखपुर में ट्रेन पकड़नी पड़ेगी। वहां से आने के लिए भी रोडवेज ही सहारा होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग व यार्ड रिमाडलिंग का काम प्रारंभ होने से गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी रेलखंड पर 17 मई से 8 जून तक सभी एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इससे मुंबई, दिल्ली व लखनऊ की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी चलने वाली इंटरसिटी, मैलानी व हमसफर एक्सप्रेस 17 मई से आठ जून तक निरस्त रहेंगी। इन ट्रेनों के निरस्त होने से लखनऊ व दिल्ली जाने वाले क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसी प्रकार मुंबई जाने वाली ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ये ट्रेनें 17 मई से 30 जून तक गोरखपुर-गोंडा वाया बस्ती होकर चलेंगी। ये ट्रेनें भी 31 मई से निरस्त रहेंगी। इस मार्ग पर केवल डेमू ट्रेन ही चलेगी, लेकिन वह भी गोंडा न जाकर केवल सुभागपुर तक ही चलेगी। इन ट्रेनों के निरस्त होने या मार्ग परिवर्तन से सबसे अधिक समस्या मुंबई, दिल्ली व लखनऊ तक सफर करने वाले यात्रियों को होगी। लोगों का कहना है कि इंटरसिटी व मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।
इसी प्रकार मुंबई जाने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित होने से लग्न के इस मौसम में मुंबई आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। कई लोगों ने मुंबई से घर वापसी और घर से मुंबई तक का आरक्षित टिकट भी कटा लिया था। अब उनके लिए दूसरी ट्रेनों में टिकट प्राप्त करना काफी मुश्किल हो गया है।
शिक्षकों की समस्या बढ़ी
परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक अवकाश रहेगा। दूसरे जिलों के शिक्षकों को अपने घर जाने परेशानी होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वाले शिक्षकों की समस्या बढ़ गई है। कई शिक्षकों ने ट्रेन में आरक्षण करा लिया था। अब उन्हें गोरखपुर या बस्ती स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी। करीब तीन हजार शिक्षकों ने दूसरे जिलों में जाने की योजना बनाई है, क्योंकि वे ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने घर जाना चाहते हैं।
निरस्त ट्रेनें
12571 व 12572 गोरखपुर-आनन्दबिहार वाया बढ़नी हमसफर एक्सप्रेस,15009 व 15010 मैलानी एक्सप्रेस (सीतापुर तक जाने वाली), व 15069 व 15070 इंटरसिटी रद्द की गई हैं।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
गोरखपुर-मुंबई वाया बढ़नी, बलरामपुर होकर चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें 15065 व 15066 गोरखपुर-पनवेल, 15067-15068 गोरखपुर-बांद्रा, 11080-11079 गोरखपुर-एलटीटी व 22922 व 22921 गोरखपुर-बांद्रा 18 से 30 मई तक गोरखपुर-गोंडा वाया बस्ती चलेंगी, लेकिन मुंबई की तरफ जाने वाली ये ट्रेनें भी 31 मई से 08 जून तक निरस्त रहेंगी।
गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी मार्ग पर चलने वाली डेमू ट्रेन
स्पेशल डेमू 05375 व 05376 ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलती रहेंगी। यह 17 मई से आठ जून तक गोरखपुर से सुभागपुर तक चलेंगी। इसके अलावा 05447 व 05448 स्पेशल ट्रेन पहले की भांति गोरखपुर-सुभागपुर के चलती रहेगी।
सिद्धार्थनगर डिपो से 43 बसें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों के बंद होने के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। आवश्यकता पड़ी तो अन्य डिपो से भी बसें मंगाई जाएंगी। -जगदीश प्रसाद, एआरएम