श्रावस्ती। तराई में रविवार की मध्य रात्रि धूल भरी तेज आंधी चली। इसके बाद गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हुई। तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ व बिजली खंभे आदि टूट कर गिर गए जिससे समूचे जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। वहीं बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की पोल भी खुली। इससे संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ा है।
जिले में विगत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी व जेठ की तपन के कारण धरती भी तप रही थी। ऐसे में रविवार मध्य रात के करीब तेज धूल भरी आंधी चली। जिससे कई स्थानों पर पेड़ व विद्युत पोल टूट कर गिर गए। इसके बाद शुरू हुई बारिश करीब आधे घंटे तक जारी रही। ऐसे में समूचे जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जिसे सोमवार शाम तक बहाल नहीं कराया जा सका था।
वहीं सिरसिया के जनकपुर के निकट मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से भिनगा-सिरसिया मार्ग पर घंटों आवागमन बाधित रहा। तेज आंधी व बारिश थमने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ काट कर मार्ग से हटाया गया। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। वहीं आंधी के कारण बिजली खंभे टूट जाने से भिनगा, सीताद्वार, गिलौला, कटरा, बंजारनपुरवा सहित घोलिया उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित है। इसके चलते करीब 12 लाख की आबादी पूरी रात अंधेरे में रही। बिजली कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भी सोमवार शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं कराया जा सका है।
जलभराव से समस्या से परेशानी
ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। इससे नालियां चोक हो चुकी हैं। ऐसे में रविवार रात हुई बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे होकर ग्रामीणों को आना-जाना पड़ रहा है। कीचड़ व जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को खिली चटकीली धूप में संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है।
लतादार सब्जी व आम की फसलों को हुआ नुकसान
तराई में रविवार रात आई आंधी व बरसात के कारण बागों में लगी आम की फसल को काफी नुकसान हुआ। करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी के कारण बागों में लगे तीस प्रतिशत से अधिक आम टूट कर गिर गए। इसका असर खेतों में लगी मक्का, लतादार सब्जियों की खेती पर भी पड़ा। जो तेज हवा के कारण टूट गए जिससे पैदावार प्रभावित होगी। हाला कि इस बारिश से मेंथा, गन्ना आदि फसलों को फायदा मिलेगा।
कहीं गिरी बाउंड्रीवाल तो कहीं उड़ा टीनशेड
रविवार रात आई तेज आंधी के कारण कलेक्ट्रेट का पश्चिमी गेट टूटकर गिर गया। जबकि सोनवा के नेवरिया के मजरा दुर्गापुर में बनी सरिता देवी मायाराम इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवाल गिर गई। वहीं बगल में स्थित रामवृक्ष सोनकर का टीनशेड भी उड़ गया। इतना ही नहीं नेवरिया मोड़ पर मुन्ना अंसारी के मकान का टीनशेड भी उड़ गया।
तपन से मिली राहत, नरम पड़ा मौसम का मिजाज
तराई में विगत एक पखवारे से भीषण भरी गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही सुबह से ही आग उगल रही सूरज की किरणें और लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे थे। इससे इंसान हीं नहीं पशु पक्षी भी बेहाल थे। ऐसे में रविवार रात चली तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम का मिजाज नरम पड़ गया। सुबह से ही चल रही पूर्वा हवा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली।
आंधी-बारिश के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास लगातार जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
-रमाशंकर मौर्य अधिशाषी अभियंता विद्युत