थानाभवन क्षेत्र के गांव खेडी में कृष्णानदी के जीणोद्वार व सौन्दीयकरण कार्य के शुभारंभ पर बोलते ?
- फोटो : SHAMLI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शामली/जलालाबाद/बाबरी। सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार ने जनपद का दौरा किया। उन्होंने बाबरी क्षेत्र के कैड़ी और थानाभवन के खैड़ी गांव में पूजन के बाद कृष्णा नदी के किनारे घाटों के सुंदरीकरण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि कृष्णा नदी के जीर्णोद्धार पर 10.22 करोड़ खर्च होगा। कृष्णा मित्र बनाकर इस अभियान से जोड़े जाएंगे।
थानाभवन ब्लाक के खेड़ी और बाबरी क्षेत्र के कैडी गांव में पूजन कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि नदी के किनारे हरित पट्टी का निर्माण किया जाएगा। डैम बनाकर बरसात के पानी को रोकते हुए भूजल स्तर को गिरने से रोका जाएगा। नदी का सीमांकन किया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए कृष्णा मित्र बनाए जाने का सुझाव दिया। इसमें शिक्षक आदि समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को शामिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि नदी से सभी का जीवन से जुड़ा है इसलिए इस कार्य को अकेले सरकार नहीं कर सकती। इसके लिए जन जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी। कहा कि मंडल के सहारनपुर में हिंडन, मुजफ्फरनगर में काली नदी और शामली जिले में कृष्णा नदी को पवित्र बनाने के लिए बीड़ा उठाया गया है। अवैध कब्जे को हटाए जा रहे है। युवा पीढ़ी भी इस अभियान से जुड़े। इस मौके पर डीएम अखिलेश कुमार सिंह आदि अधिकारी भी साथ थे।
गौशाला में चारा अच्छा मिलने पर की प्रशंसा
बाबरी में उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधान बाबरी अनंगपाल सिंह और गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी ली। सफाई का ध्यान रखने और पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर कराने को कहा। यहां पशुओं का चारा अच्छा मिलने पर प्रशंसा की गई।
थाने का निरीक्षण कर दी हिदायत
मंडलायुक्त ने बाबरी थाने का निरीक्षण किया गया। गार्द की सलामी ली। आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय, भोजनालय, बैरक, मालखाना आदि का को देखा। शौचालय के लिए सफाई का ध्यान रखे जाने व टूटी टायल बदलने, कार्यालय की खिड़की पर लगे अव्यवस्थित बिजली के बल्ब और तार को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
ईओ को चेतावनी ,लिपिक पर कार्रवाई के निर्देश
जलालाबाद। कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी से संपत्ति रजिस्टर, ग्रांट रजिस्टर, दुकान किराया रजिस्टर के संबंध में जानकारी ली। संपत्ति रजिस्टर लंबे समय से सीन नहीं किए जाने और दुकान किराया रजिस्टर तथा 10 से 12 वाला रजिस्टर के अभी तक नहीं बनाए जाने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और ईओ को कार्य सुधार की कड़ी चेतावनी दी। लापरवाह बाबू के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
थानाभवन क्षेत्र के गांव खेडी में कृष्णानदी के जीणोद्वार व सौन्दीयकरण कार्य के शुभारंभ पर पौधारो- फोटो : SHAMLI
थानाभवन क्षेत्र के गांव खेडी में कृष्णानदी के जीणोद्वार व सौन्दीयकरण कार्य के शुभारंभ के दौरान ?- फोटो : SHAMLI
शामली/जलालाबाद/बाबरी। सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार ने जनपद का दौरा किया। उन्होंने बाबरी क्षेत्र के कैड़ी और थानाभवन के खैड़ी गांव में पूजन के बाद कृष्णा नदी के किनारे घाटों के सुंदरीकरण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि कृष्णा नदी के जीर्णोद्धार पर 10.22 करोड़ खर्च होगा। कृष्णा मित्र बनाकर इस अभियान से जोड़े जाएंगे।
थानाभवन ब्लाक के खेड़ी और बाबरी क्षेत्र के कैडी गांव में पूजन कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि नदी के किनारे हरित पट्टी का निर्माण किया जाएगा। डैम बनाकर बरसात के पानी को रोकते हुए भूजल स्तर को गिरने से रोका जाएगा। नदी का सीमांकन किया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए कृष्णा मित्र बनाए जाने का सुझाव दिया। इसमें शिक्षक आदि समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को शामिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि नदी से सभी का जीवन से जुड़ा है इसलिए इस कार्य को अकेले सरकार नहीं कर सकती। इसके लिए जन जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी। कहा कि मंडल के सहारनपुर में हिंडन, मुजफ्फरनगर में काली नदी और शामली जिले में कृष्णा नदी को पवित्र बनाने के लिए बीड़ा उठाया गया है। अवैध कब्जे को हटाए जा रहे है। युवा पीढ़ी भी इस अभियान से जुड़े। इस मौके पर डीएम अखिलेश कुमार सिंह आदि अधिकारी भी साथ थे।
गौशाला में चारा अच्छा मिलने पर की प्रशंसा
बाबरी में उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधान बाबरी अनंगपाल सिंह और गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी ली। सफाई का ध्यान रखने और पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर कराने को कहा। यहां पशुओं का चारा अच्छा मिलने पर प्रशंसा की गई।
थाने का निरीक्षण कर दी हिदायत
मंडलायुक्त ने बाबरी थाने का निरीक्षण किया गया। गार्द की सलामी ली। आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय, भोजनालय, बैरक, मालखाना आदि का को देखा। शौचालय के लिए सफाई का ध्यान रखे जाने व टूटी टायल बदलने, कार्यालय की खिड़की पर लगे अव्यवस्थित बिजली के बल्ब और तार को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
ईओ को चेतावनी ,लिपिक पर कार्रवाई के निर्देश
जलालाबाद। कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी से संपत्ति रजिस्टर, ग्रांट रजिस्टर, दुकान किराया रजिस्टर के संबंध में जानकारी ली। संपत्ति रजिस्टर लंबे समय से सीन नहीं किए जाने और दुकान किराया रजिस्टर तथा 10 से 12 वाला रजिस्टर के अभी तक नहीं बनाए जाने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और ईओ को कार्य सुधार की कड़ी चेतावनी दी। लापरवाह बाबू के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
थानाभवन क्षेत्र के गांव खेडी में कृष्णानदी के जीणोद्वार व सौन्दीयकरण कार्य के शुभारंभ पर पौधारो- फोटो : SHAMLI
थानाभवन क्षेत्र के गांव खेडी में कृष्णानदी के जीणोद्वार व सौन्दीयकरण कार्य के शुभारंभ के दौरान ?- फोटो : SHAMLI