दीपक कुमार बने पौली के खंड विकास अधिकारी, कार्यभार संभाला
संवाद न्यूज एजेंसी
रोसयाबाजार। पौली में कार्यरत खंड विकास अधिकारी महावीर सिंह के मेडिकल पर चले जाने के बाद रिक्त चल रहे खंड विकास अधिकारी के पद पर दीपक सिंह को तैनात किया गया है। उन्होंने सोमवार को पौली के खंड विकास अधिकारी का पद संभाल लिया।
दीपक सिंह 10 माह पहले भी पौली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने पौली में आठ महीने से अधिक का कार्यकाल पहले भी बिताया था। दीपक सिंह ने कहा कि बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं देंगे। कोशिश रहेगी कि किसी को समस्या न आने पाए। पद ग्रहण करने के बाद सचिवों के साथ बैठक कर काम की जानकारी लिया। इस मौके पर राम प्रकाश तिवारी, कमलेशपति त्रिपाठी, धर्मेंद्र यादव, विनय कुमार, रंजन कुमार, शैलजा मिश्रा, अनुज सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।