लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Fight for protesting against molestation of girl students in Sambhal

Sambhal : छात्राओं से छेड़खानी के विरोध पर दो समुदायों में बवाल, दो महिलाओं सहित पांच घायल

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: विजय पुंडीर Updated Mon, 14 Nov 2022 12:01 AM IST
सार

घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है।

Fight for protesting against molestation of girl students in Sambhal
घायल हुए लोग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बनियाठेर क्षेत्र के गांव मझावली में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर एक समुदाय ने दूसरे समुदाय पर हमला बोल दिया। मारपीट और पथराव में दो महिलाओं समेत पांच घायल हो गए। पुलिस ने 13 नामजद समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए पीएसी तैनात की गई है।



गांव मझावली में आरपी सिंह पब्लिक स्कूल है जिसमें गांव का ही विशाल कर्मचारी है। रविवार को विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दोपहर साढ़े बारह बजे से डेढ़ बजे तक थी। सुबह साढ़े ग्यारह बजे दूसरे समुदाय के युवक विद्यालय के गेट पर खड़े और विद्यालय आने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे। 


यह देख विशाल ने युवकों को विद्यालय गेट से जाने की बात कही। इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी। कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया। इसके बाद विशाल अपने भाई विवेक के साथ गांव में जा रहा था। तभी दूसरे समुदाय के युवकों ने उनको घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। तभी विवेक मौके से भाग गया और घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। जिस पर उसका पिता घनश्याम, मां इंद्रवती व दादी किशनवती पत्नी किशन लाल, ग्रामीण अंशु गिरि आदि मौके पर पहुंच गए। 

हमलावरों ने दोनों महिलाओं सहित पांचों को लोगों को भी जमकर पीटकर घायल कर दिया। इसी बीच अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने पथराव शुरू हो गया। जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और एक समुदाय के लोग इधर-उधर जान बचाने को भागने लगे। गांव में भगदड़ जैसा माहौल हो और लोग
चीखने-चिल्लाने लगे। दूसरे समुदाय के लोग इस दौरान पथराव और मारपीट करते रहे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

  गांव में बवाल की सूचना पर एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ दिनेश कुमार, थाना बनियाठेर इंचार्ज मुकेश कुमार पुलिस बल और पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख दूसरे समुदाय को हमलावर भागने लगे। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

मारपीट व पथराव में विशाल, उनके पिता घनश्याम, मां इंद्रवती व दादी किशनवती सहित ग्रामीण अंशु गिरि घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित विशाल की ओर से लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पीएसी तैनात की गई है।
विज्ञापन

मझावली में विद्यालय गेट पर खड़ा नहीं होने पर दो पक्षों में मारपीट व पथराव हुआ है। पुलिस ने छह लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। तहरीर के आधार पर 14 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।
-दिनेश कुमार, सीओ, चंदौसी

13 नामजद सहित 14 के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
बनियाठेर क्षेत्र के गांव मझावली में विद्यालय गेट पर खड़े होने पर दो समुदाय में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष द्वारा मारपीट व पथराव किया गया। पुलिस ने विशाल सैनी की तहरीर पर दूसरे समुदाय के अकरम, रिहान, मोहम्मद साजिद, महरवान, असलम, शानू, शेर मोहम्मद, शहनवाज, नदीम, निजामुद्दीन, शमशाद, मुशब्बर, मोहम्मद जैद और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। 

अन्य ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने आरोपियों ने पथराव शुरू हो गया। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर जान बचाने को भागने लगे। गांव में भगदड़ जैसा माहौल हो और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गांव में बवाल की सूचना पर एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ दिनेश कुमार, थाना बनियाठेर इंचार्ज मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट व पथराव में विशाल, उनके पिता घनश्याम, मां इंद्रवती व दादी किशनवती सहित ग्रामीण अंशु गिरि गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित विशाल की ओर से लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पीएसी तैनात की गई है।

मझावली में विद्यालय गेट पर खड़ा न होने पर दो पक्षों में मारपीट व पथराव हुआ है। पुलिस ने छह लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। तहरीर के आधार पर 12 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। पुलिस ने पीएसी तैनात की गई है। -दिनेश कुमार, सीओ, चंदौसी
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed