सहारनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। परीक्षा को नकलविहीन कराने पर सरकार, माध्यमिक शिक्षा परिषद और विभाग का पूरा जोर है। चूंकि अन्य परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक होते रहे हैं। बीते वर्ष भी प्रदेश के कुछ जनपदोंं में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सरकार ने प्रश्न पत्रों को डबल लॉक यानी दो ताले वाली लोहे की मजबूत सेफ में रखने के आदेश दिए हैं।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्रों और अन्य परीक्षा सामग्री को रखने के लिए कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। एक ओर जहां प्रश्न पत्रों को रखने के लिए लोहे की मजबूत सेफ होगी। वहीं यह सेफ किसी ऐसे स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी, जहां हर किसी की पहुंच ना हो। साथ ही सेफ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी। कक्ष में रोशनी की ऐसी व्यवस्था रहेगी, कि कक्ष में सेफ के आसपास किसी भी प्रकार की आवाजाही कैमरे में कैद हो सके। सबसे खास बात यह है कि सेफ में लगने वाले दो तालों में से एक ताले की चाबी आंतरिक केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी, जबकि दूसरे ताले की चाबी बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी। कोई भी एक केंद्र व्यवस्थापक सेफ को नहीं खोल सकेगा। दोनों की सहमति और मौजूदगी ही में सेफ खोली जाएगी। इससे सेफ और प्रश्न पत्र सुरक्षित रहेंगे। सेफ को दोनों केंद्र व्यवस्थापकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोला जाएगा। साथ ही एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें प्रत्येक बार सेफ को खोलने और बंद करने की तिथि और समय लिखा जाएगा। इसके बाद भी यदि प्रश्न पत्र के साथ कोई छेड़छाड़ होती है तो तीनों लोग जिम्मेदार होंगे।
बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासनिक और विभागीय स्तर से तैयारी लगभग पूर्ण की जा चुकी है। केंद्रों पर प्रश्न पत्र रखने के लिए डबल लॉक लोहे की मजबूत अलमीरा रहेंगी, जिनकी चााबियां अलग अलग केंद्र व्यवस्थापकों पर रहेंगी। खास बात यह है कि अलमीरा सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगी, जिससे प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। - योगराज सिंह, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक।
जगदीप कुमार