{"_id":"5b2d47e74f1c1bae6e8b9761","slug":"131529694183-saharanpur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"गैंगरेप पीड़िता की पिता के साथ आत्मदाह की चेतावनी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
गंगोह (सहारनपुर)। गैंगरेप के मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़िता के पिता का कहना है कि खुलेआम घूम रहे आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मुख्यमंत्री और एसएसपी तक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। अब कोई कार्रवाई ना होती देख पीड़िता ने पिता सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि 19 मई की दोपहर नगर के एक मोहल्ले निवासी 14 वर्षीय किशोरी सरकारी नल पर पानी भरने गई थी। तभी वहां पहुंचे मोहल्ला गुलाम औलिया आरोपी दिलदार पुत्र शरीफ ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया था। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर वहां इकट्ठा हुए लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद किशोरी ने परिजनों को जो बताया उसे सुनकर उनके होश उड़ गए थे। किशोरी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी अपने चार अन्य दोस्तों मोहल्ला गुजरान निवासी बाबा इरफान, गांव खानपुर गुर्जर निवासी फरमान एवं शारूख और गांव धलापड़ा निवासी सरवर के साथ जान से मारने की धमकियां देकर पिछले दो माह से उसके साथ गैंगरेप कर रहा था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकडे़ गए मुख्य आरोपी दिलदार को जेल भेज दिया था। किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट में भी उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी और न्यायालय में किशोरी के बयान भी दर्ज करा दिए गए थे। अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों की राजनीतिक पहुंच के चलते गंगोह पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। खुलेआम घूम रहे आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आहत पीड़िता ने पुलिस को 25 जून तक का समय देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पिता सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उधर, कोतवाल जितेंद्र कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।