लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   Rampur Byelection: Naved Mian expelled from Congress for six years for supporting BJP candidate

Rampur Byelection: नवेद मियां कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का आरोप

अमर उजाला ब्यूरो, रामपुर Published by: अनुराग सक्सेना Updated Thu, 01 Dec 2022 10:39 PM IST
सार

रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। ऐसे में नवेद मियां ने भाजपा के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अपना समर्थन देने का एलान किया था। भाजपा प्रत्याशी नवेद मियां के घर भी गए थे। नवेद मियां उनके पक्ष में प्रचार भी कर रहे हैं।

Rampur Byelection: Naved Mian expelled from Congress for six years for supporting BJP candidate
नवेद मियां - फोटो : अमर उजाला- फाइल फोटो

विस्तार

रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देने के आरोप में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में पार्टी की अनुशासन कमेटी के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला की ओर से पत्र जारी किया गया है।



रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। ऐसे में नवेद मियां ने भाजपा के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अपना समर्थन देने का एलान किया था। भाजपा प्रत्याशी नवेद मियां के घर भी गए थे। नवेद मियां उनके पक्ष में प्रचार भी कर रहे हैं।


बुधवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी उनसे मिलने पहुंचे थे, जहां नवेद मियां ने भाजपा के समर्थन की बात कही थी। कांग्रेस ने इसे अनुशासनहीनता मानते उनके खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं नवेद मियां ने कांग्रेस के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में आकाश सक्सेना को मेरा समर्थन था, है और रहेगा।

निष्कासन की चिट्ठी नहीं रोक सकती- नवेद मियां

उन्होंने आगे कहा कि निष्कासन की चिट्ठी मुझे रोक नहीं सकती। क्योंकि, यह चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच जंग है और इस संघर्ष में मैं बुराई के खात्मे के लिए जनता के बीच काम कर रहा हूं। जब इस चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं है तो मैं किसी भी प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए स्वतंत्र हूं। निष्कासित किए जाने पर मुझे कांग्रेस से कोई शिकवा नहीं है, क्योंकि मैं जानता था कि ऐसा ही होना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed