रामपुर। पांच बार हुई कांउसिंग के बाद भी जिले के आईटीआई कालेजों में अभी करीब 272 सीट खाली है। प्लबंर और पेंटर की सीट पर अभी एक भी प्रवेश नहीं हुआ है। बेल्डर की भी दो सीटें खाली हैं। जबकि, अभी भी करीब 200 सीटों पर महिला अभ्यर्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है। इन सीटों को भरने के लिए 11 सितंबर को फिर से काउंसलिंग कराई जाएगी।
जिलेभर के पांच राजकीय आईटीआई कालेजों में विभिन्न ट्रेडों के लिए 1680 सीटें हैं। सभी ट्रेड के लिए आन लाइन आवेदन हुए थे। इसके बाद मैरिट बनाकर प्रवेश देने की प्रकिया शुरु की गई। लेकिन, 29 अक्तूबर को हुई पांचवी काउंसलिंग के बाद भी महिलाओं की विभिन्न ट्रेड की करीब 200 सीट खाली रह गई थी। पांचवीं काउंसलिंग में पुरुष वर्ग की सभी 326 सीटों पर प्रवेश हो गया था। लेकिन, कई अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के बाद भी प्रवेश नहीं लिया। जिसके कारण प्लंबर और पेंटर की सभी 35-35 सीट और बेल्डर की दो सीट अभी भी रिक्त रह गई हैं।
सभी रिक्त सीट को भरने के लिए शासन ने एक मौका और दिया है। इन सीटों के लिए मैरिट लिस्ट में शामिल 3500 अभ्यर्थियों में में से फिर 11 नवंबर को काउंसलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों 12 नवंबर तक फीस जमा कर प्रवेश लेना होगा।
एके मधुर, प्रधानाचार्य
राजकीय आईटीआई कालेज रामपुर
रामपुर। पांच बार हुई कांउसिंग के बाद भी जिले के आईटीआई कालेजों में अभी करीब 272 सीट खाली है। प्लबंर और पेंटर की सीट पर अभी एक भी प्रवेश नहीं हुआ है। बेल्डर की भी दो सीटें खाली हैं। जबकि, अभी भी करीब 200 सीटों पर महिला अभ्यर्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है। इन सीटों को भरने के लिए 11 सितंबर को फिर से काउंसलिंग कराई जाएगी।
जिलेभर के पांच राजकीय आईटीआई कालेजों में विभिन्न ट्रेडों के लिए 1680 सीटें हैं। सभी ट्रेड के लिए आन लाइन आवेदन हुए थे। इसके बाद मैरिट बनाकर प्रवेश देने की प्रकिया शुरु की गई। लेकिन, 29 अक्तूबर को हुई पांचवी काउंसलिंग के बाद भी महिलाओं की विभिन्न ट्रेड की करीब 200 सीट खाली रह गई थी। पांचवीं काउंसलिंग में पुरुष वर्ग की सभी 326 सीटों पर प्रवेश हो गया था। लेकिन, कई अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के बाद भी प्रवेश नहीं लिया। जिसके कारण प्लंबर और पेंटर की सभी 35-35 सीट और बेल्डर की दो सीट अभी भी रिक्त रह गई हैं।
सभी रिक्त सीट को भरने के लिए शासन ने एक मौका और दिया है। इन सीटों के लिए मैरिट लिस्ट में शामिल 3500 अभ्यर्थियों में में से फिर 11 नवंबर को काउंसलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों 12 नवंबर तक फीस जमा कर प्रवेश लेना होगा।
एके मधुर, प्रधानाचार्य
राजकीय आईटीआई कालेज रामपुर