{"_id":"61c00150a89cb8363d3009e3","slug":"rampur-dumper-pickup-collision-in-swar-three-dozen-laborers-injured","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रामपुर: स्वार में डंपर-पिकअप की टक्कर, तीन दर्जन मजदूर घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रामपुर: स्वार में डंपर-पिकअप की टक्कर, तीन दर्जन मजदूर घायल
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Mon, 20 Dec 2021 09:37 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मजदूर सोमवार तड़के पिकअप से कोसी घाट जा रहे थे, जिसमें स्त्री, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। पिकअप जैसे ही स्वार से दो किमी पहले अपनी रसोई के पास पहुंची, स्वार की ओर से आ रहे रेत से लदे डंपर और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई।
स्वार-रामपुर मार्ग पर सोमवार तड़के तीन बजे रेत से लदे डंपर और मजदूरों से भरी पिकअप में घने कोहरे के कारण टक्कर हो गई, जिसके बाद पिकअप पानी से भरे खड्ड में पलट गई, जिसमें तीन दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए और घायलों को स्वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में मदद की। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ग्राम जरीफपुर गढ़िया तहसील सहसवान जिला बदायूं निवासी मजदूर मसवासी स्थित कोसी के घाटों पर खनन की रेत को छानने का काम करती है। उसने बताया कि मजदूर सोमवार तड़के पिकअप से कोसी घाट जा रहे थे, जिसमें स्त्री, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। पिकअप जैसे ही स्वार से दो किमी पहले अपनी रसोई के पास पहुंची, स्वार की ओर से आ रहे रेत से लदे डंपर और पिकअप घने कोहरे में आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों वाहन चालकों ने वाहन बचाने की कोशिश की लेकिन फिर भी दोनों वाहनों की साइड टकरा गई, जिससे पिकअप पानी से भरे खड्ड में जाकर पलट गई और डंपर भी पलट गया।
दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास रह रहे लोग जाग गए। निकटवर्ती गांव धनौरा के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर कोतवाल हरेंद्र सिंह मय फोर्स आ गए, जिसके बाद पिककप में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एम्बुलेंस से स्वार सीएचसी भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायलों में सुनील, बबीता, मीना, वीरपाल, महाराज सिंह, हरि शंकर, राजवीर, रामपाल, दामिनी, महेश, गुड्डो देवी, नरेश, पंकज, कमर सिंह, अर्जुन और सर्वेश देवी सहित लगभग 35-40 लोग हैं। मीना, सुनील, बबीता, सर्वेश देवी, गुड्डो देवी, मुकेश, राहुल, सतीश की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।