लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Pilibhit girl murder case boy friend accused love letters and mobile can open secrets

पीलीभीत: दरिंदगी के बाद छात्रा की हत्या, शक के घेरे में दोस्त, दस प्रेम पत्र और मोबाइल खोल सकता है कई राज

अमर उजाला ब्यूरो, पीलीभीत Published by: प्रशांत कुमार Updated Sun, 21 Nov 2021 03:30 PM IST
सार

13 नवंबर की रात छात्रा का शव घर से पांच सौ मीटर दूर खेत में मिला था। जबकि वह सुबह घर से निकली थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे, और दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही थी। छानबीन शुरू हुई तो पहला शक उसके दोस्त पर ही गया था। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह डेढ़ साल पहले तक संबंध होने की बात कहता रहा।

Pilibhit girl murder case boy friend accused love letters and mobile can open secrets
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

यूपी में पीलीभीत के बरखेड़ा में दरिंदगी के बाद छात्रा की हत्या मामले में उसका दोस्त ही मुख्य आरोपी हो सकता है। छात्रा से उसकी डेढ़ साल से दोस्ती थी। छात्रा लगातार उसके संपर्क में थी। पिछले दो महीने से वह छात्रा पर दूसरे से संबंध होने का शक करने लगा था। छात्रा उससे दूरी भी बनाने लगी थी। इससे उसका शक गहरा गया और घटना वाले दिन रास्ते में रोककर बातचीत करने के लिए खेत में ले गया और उसे मार डाला। इसके बाद वह चुपचाप घर चला गया। पुलिस ने उसके घर से दस प्रेम पत्र, मोबाइल में बातचीत के संदेश और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाया है। 



सूत्रों का कहना है कि उसके प्रेम पत्र, मोबाइल फोन के संदेश मिले तो उस पर शक गहरा गया। मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें कुछ ऐसे संदेश मिले, जिसमें लगातार छात्रा से बातचीत सामने आई। पुलिस के अनुसार प्रेम पत्र और मोबाइल के संदेश को आधार बनाकर किशोर से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। 


सूत्रों का कहना है कि छात्रा के पास जो मोबाइल फोन था वह उसके पिता का बताया जा रहा है, जिसमें संदेश भेजने के बाद छात्रा उसे डिलीट कर देती थी। वहीं दो महीने पहले उसके दोस्त को पता चला कि वह किसी दूसरे युवक के संपर्क में है। कई बार उससे पूछा तो वह इनकार करती रही। घटना वाले दिन रास्ते में उसे रोककर खेत में ले गया जहां उससे पूछा तो उसने थप्पड़ मार दिया। इस पर गुस्से में आकर उसे मारा पीटा और गला कस कर हत्या कर दी और घर चला गया। इस संबंध में जल्द ही पुलिस खुलासा कर सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed