पीलीभीत। किस्तों पर ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर किसान से एक लाख रुपये ऐंठ लिए गए। कई दिन चक्कर लगवाए गए फिर भी ट्रैक्टर नहीं मिल सका। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने धमकी देकर भगा दिया। कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की एक नामजद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा खास गांव निवासी सत्यपाल पुत्र रोशनलाल ने बताया कि फरवरी 2013 में उन्होंने छतरी चौराहा पर रवि कुमार नामक व्यक्ति की कुमार ऑटो मोबाइल की दुकान पर गए थे। वहां पर मैगवां फाइनेंस कंपनी कोलकाता के कर्मचारी भी थे। उनको बताया गया कि 5.15 लाख रुपये में ट्रैक्टर मिल जाएगा। इसके लिए एक अकाउंट सहकारी बैंक में खोलने को कहा गया और एक लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने पर दो दिन बाद आकर ट्रैक्टर ले जाने को कहा गया। कई कागजात पर हस्ताक्षर भी करा लिए। एक रसीद भी पीड़ित को दी गई। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी जब ट्रैक्टर नहीं मिला तो जानकारी की गई। इसमें पता लगा कि उसको दिया जाने वाला ट्रैक्टर किसी दूसरे के नाम कर दिया गया है। इस पर आरोपियों से दिया गया रुपया वापस मांगा तो धमका दिया। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी रूम सिंह बघेल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला काफी पुराना है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एजेंट ने हड़प लिए किस्त के 40 हजार, दी तहरीर
पीलीभीत। मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी राकेश कुमार कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने पहचान के एक एजेंट से बीमा पॉलिसी कई साल पहले कराई थी। हर बार एजेंट घर से किस्त के रुपये ले जाकर जमा कर दिया करता था। एक साल में किस्तों के करीब 40 हजार रुपये एजेंट को दिए गए। उससे जब इसकी रसीद मांगी गई, तो वह टालता रहा। बाद में पता लगा कि आरोपी ने किस्त के रुपये जमा ही नहीं किए थे, जिसके चलते पॉलिसी बंद कर दी गई। इसको लेकर जब आरोपी से सवाल-जवाब किया तो उसने अभद्रता शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी रूम सिंह बघेल ने बताया कि शिकायत मिली है। दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया है, जांच
पीलीभीत। किस्तों पर ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर किसान से एक लाख रुपये ऐंठ लिए गए। कई दिन चक्कर लगवाए गए फिर भी ट्रैक्टर नहीं मिल सका। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने धमकी देकर भगा दिया। कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की एक नामजद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा खास गांव निवासी सत्यपाल पुत्र रोशनलाल ने बताया कि फरवरी 2013 में उन्होंने छतरी चौराहा पर रवि कुमार नामक व्यक्ति की कुमार ऑटो मोबाइल की दुकान पर गए थे। वहां पर मैगवां फाइनेंस कंपनी कोलकाता के कर्मचारी भी थे। उनको बताया गया कि 5.15 लाख रुपये में ट्रैक्टर मिल जाएगा। इसके लिए एक अकाउंट सहकारी बैंक में खोलने को कहा गया और एक लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने पर दो दिन बाद आकर ट्रैक्टर ले जाने को कहा गया। कई कागजात पर हस्ताक्षर भी करा लिए। एक रसीद भी पीड़ित को दी गई। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी जब ट्रैक्टर नहीं मिला तो जानकारी की गई। इसमें पता लगा कि उसको दिया जाने वाला ट्रैक्टर किसी दूसरे के नाम कर दिया गया है। इस पर आरोपियों से दिया गया रुपया वापस मांगा तो धमका दिया। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी रूम सिंह बघेल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला काफी पुराना है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एजेंट ने हड़प लिए किस्त के 40 हजार, दी तहरीर
पीलीभीत। मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी राकेश कुमार कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने पहचान के एक एजेंट से बीमा पॉलिसी कई साल पहले कराई थी। हर बार एजेंट घर से किस्त के रुपये ले जाकर जमा कर दिया करता था। एक साल में किस्तों के करीब 40 हजार रुपये एजेंट को दिए गए। उससे जब इसकी रसीद मांगी गई, तो वह टालता रहा। बाद में पता लगा कि आरोपी ने किस्त के रुपये जमा ही नहीं किए थे, जिसके चलते पॉलिसी बंद कर दी गई। इसको लेकर जब आरोपी से सवाल-जवाब किया तो उसने अभद्रता शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी रूम सिंह बघेल ने बताया कि शिकायत मिली है। दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया है, जांच