मोरना के महर्षि शुकदेव इंटर कालेज में परीक्षा केंद्र में प्रधानाचार्य से व्यवस्थाओं की जानकारी
- फोटो : KHATAULI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
खतौली/मोरना/जानसठ। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन कराने को लेकर पहली पाली में दो परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा। उधर, दूसरी पाली में जनता कन्या इंटर कालेज के गेट पर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर परीक्षार्थियों को कालेज के अंदर भेजा।
मंगलवार सुबह डीएम ने गांव भैंसी के राजकीय कन्या इंटर कालेज में छापा मारा। छापे के दौरान परीक्षा केंद्र में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। उन्होंने परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल की। इसके बाद डीएम ने नगर के पिकेट इंटर कालेज में छापा मारा। डीएम को जांच पड़ताल करने पर इस परीक्षा केंद्र में भी कोई गड़बड़ी नहीं मिली। वहीं, दूसरी पाली में मोहल्ला शिवपुरी में स्थित जनता कन्या इंटर कालेज के गेट से परीक्षार्थियों को अंदर जाने देने के लिए अव्यवस्था बिगड़ गई। जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने गेट के बाहर हंगामा कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर व्यवस्था बनवाई। इसके बाद परीक्षार्थी अपने अपने परीक्षा कक्ष में जा सके। उधर, मोरना क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्ते ने छापा मारा। भोकरहेड़ी कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण कुमार, ककरौली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा की जा रही है। सचल दस्ता प्रभारी डा. राजवीर सिंह ने अंजुम, प्रवीन और रेखा आदि के साथ टीम ने मोरना स्थित महर्षि शुकदेव इंटर कालेज में पहुंच कर परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों की तलाशी ली। प्रधानाचार्य फुलचंद्र से परीक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी की।
वहीं, जानसठ में डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय पंत ने बताया कि पहली पाली में हाईस्कूल के 520 बच्चों ने परीक्षा दी। 45 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में दूसरी पाली में 586 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 69 अनुपस्थित रहे। गोमती कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्या ज्योति बाला ने बताया कि हाईस्कूल में 616 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें 17 अनुपस्थित रहीं। वही इंटरमीडिएट में 535 छात्राएं ने परीक्षा दी है, जिनमें से 10 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा।
------------------------------
आसान पेपर था, परीक्षार्थी खुश
मुजफ्फरनगर। शहर में रुड़की रोड नगर पालिका इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने हिंदी का पेपर अच्छा बताया। उनके चेहरे खिले थे। गुलफ्शा बोली, पेपर बहुत ही आसान था। ईलमा ने कहा कि व्याकरण और बहुविकल्पीय प्रश्न भी आसान थे। वरुण चौधरी ने कहा कि पूरा पेपर किया है 70 में से 60 अंक जरूर आ जाएंगे। दीपक ने कहा कि पेपर को लेकर बहुत टेंशन थी, मगर पेपर आसान मिला तो राहत मिली, जल्द ही पूरा पेपर सॉल्व कर दिया।
--------------
रोडवेज बसें चलाईं
मुजफ्फरनगर। बोर्ड परीक्षा के देखते हुए रोडवेज की बसें लगाई गई है। एआरएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि देहात में रोडवेज बसें सुबह छह बजे चलाई गई है। देहात से आने वाली बसों का शटल बना कर चलाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो।
-------------------------
अपने वाहनों से गए परीक्षार्थी
मंसूरपुर। सर शादीलाल इंटर कॉलेज मंसूरपुर, श्री अरविंद इंटर कॉलेज पूरा, जनता इंटर कॉलेज लछेड़ा में परीक्षा केंद्र बने हुए है। लछेड़ा और पुरा करीब सात किलोमीटर दूर इंटीरियर में पड़ते हैं। इन दोनों केंद्रों पर मंसूरपुर के छात्र-छात्राओं का सेंटर लगा हुआ है। यहां से कोई बस की सुविधा नहीं है,इसलिए अभिभावक ही अपने बच्चों को अपने वाहनों से इन परीक्षा केंद्र पर पेपर दिलवाने आए थे।
खतौली/मोरना/जानसठ। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन कराने को लेकर पहली पाली में दो परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा। उधर, दूसरी पाली में जनता कन्या इंटर कालेज के गेट पर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर परीक्षार्थियों को कालेज के अंदर भेजा।
मंगलवार सुबह डीएम ने गांव भैंसी के राजकीय कन्या इंटर कालेज में छापा मारा। छापे के दौरान परीक्षा केंद्र में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। उन्होंने परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल की। इसके बाद डीएम ने नगर के पिकेट इंटर कालेज में छापा मारा। डीएम को जांच पड़ताल करने पर इस परीक्षा केंद्र में भी कोई गड़बड़ी नहीं मिली। वहीं, दूसरी पाली में मोहल्ला शिवपुरी में स्थित जनता कन्या इंटर कालेज के गेट से परीक्षार्थियों को अंदर जाने देने के लिए अव्यवस्था बिगड़ गई। जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने गेट के बाहर हंगामा कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर व्यवस्था बनवाई। इसके बाद परीक्षार्थी अपने अपने परीक्षा कक्ष में जा सके। उधर, मोरना क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्ते ने छापा मारा। भोकरहेड़ी कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण कुमार, ककरौली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा की जा रही है। सचल दस्ता प्रभारी डा. राजवीर सिंह ने अंजुम, प्रवीन और रेखा आदि के साथ टीम ने मोरना स्थित महर्षि शुकदेव इंटर कालेज में पहुंच कर परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों की तलाशी ली। प्रधानाचार्य फुलचंद्र से परीक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी की।
वहीं, जानसठ में डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय पंत ने बताया कि पहली पाली में हाईस्कूल के 520 बच्चों ने परीक्षा दी। 45 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में दूसरी पाली में 586 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 69 अनुपस्थित रहे। गोमती कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्या ज्योति बाला ने बताया कि हाईस्कूल में 616 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें 17 अनुपस्थित रहीं। वही इंटरमीडिएट में 535 छात्राएं ने परीक्षा दी है, जिनमें से 10 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा।
------------------------------
आसान पेपर था, परीक्षार्थी खुश
मुजफ्फरनगर। शहर में रुड़की रोड नगर पालिका इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने हिंदी का पेपर अच्छा बताया। उनके चेहरे खिले थे। गुलफ्शा बोली, पेपर बहुत ही आसान था। ईलमा ने कहा कि व्याकरण और बहुविकल्पीय प्रश्न भी आसान थे। वरुण चौधरी ने कहा कि पूरा पेपर किया है 70 में से 60 अंक जरूर आ जाएंगे। दीपक ने कहा कि पेपर को लेकर बहुत टेंशन थी, मगर पेपर आसान मिला तो राहत मिली, जल्द ही पूरा पेपर सॉल्व कर दिया।
--------------
रोडवेज बसें चलाईं
मुजफ्फरनगर। बोर्ड परीक्षा के देखते हुए रोडवेज की बसें लगाई गई है। एआरएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि देहात में रोडवेज बसें सुबह छह बजे चलाई गई है। देहात से आने वाली बसों का शटल बना कर चलाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो।
-------------------------
अपने वाहनों से गए परीक्षार्थी
मंसूरपुर। सर शादीलाल इंटर कॉलेज मंसूरपुर, श्री अरविंद इंटर कॉलेज पूरा, जनता इंटर कॉलेज लछेड़ा में परीक्षा केंद्र बने हुए है। लछेड़ा और पुरा करीब सात किलोमीटर दूर इंटीरियर में पड़ते हैं। इन दोनों केंद्रों पर मंसूरपुर के छात्र-छात्राओं का सेंटर लगा हुआ है। यहां से कोई बस की सुविधा नहीं है,इसलिए अभिभावक ही अपने बच्चों को अपने वाहनों से इन परीक्षा केंद्र पर पेपर दिलवाने आए थे।