जलनिकासी की समस्या से मिलेगी निजात
मुजफ्फरनगर। नगर विधायक कपिल देव ने बताया कि शहर के रामपुरी, ब्रह्मपुरी एवं मिमलाना रोड नाले की जल निकासी की समस्या को देखते हुए डीएम से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा गया है। नगर विकास मंत्री से इस संबंध में उनकी बात हो गई है।
विधायक कपिल देव ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से भेंट कर एवं विधानसभा में नियम 301 एवं 51 के अंतर्गत विशेष रूप से उत्तरी एवं दक्षिणी रामपुरी की जलनिकासी एवं टूटी सड़कों की चर्चा की और बताया कि किस प्रकार वहां के लोगों का जीवन बिल्कुल नारकीय हो गया है। ब्रह्मपुरी अरोरा क्वार्टर के नाले एवं सड़क की स्थिति भी बहुत दयनीय है। इसके अतिरिक्त मिमलाना रोड, रामलीला टिल्ला रोड पर लद्दावाला की ओर से आने वाले नाले में भी वर्षों से जल भराव की स्थिति बहुत विकट रहती है तथा आस पास की बस्तियों में पानी भर जाता है।