लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad Truck collided with mother and daughter

Moradabad: मां बेटी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो साल की बच्ची की मौत, सड़क पार करते समय हादसा

अमर उजाला ब्यूरो, मुरादाबाद Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 30 Jan 2023 09:00 PM IST
सार

नाजुक के पति इमरान राजस्थान में मजदूरी करते हैं। सोमवार को बहन बच्चों को लेकर उनके आ रही थी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि ट्रक कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

घायल नाजुक परवीन
घायल नाजुक परवीन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बजे सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी दो साल की बेटी गोद से छिटककर सड़क पर गई। इसी दौरान बच्ची के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। 


बरेली जनपद के सुभाष नगर थानाक्षेत्र के करेली निवासी इमरान की पत्नी नाजुक परवीन सोमवार दोपहर अपने मायके ढकिया जा रही थी। महिला के साथ उसकी दो साल की बेटी अन्हानूर और पांच साल का बेटा अरहान था। महिला बरेली से रोडवेज बस में सवार होकर आई थी। काशीपुर तिराहे पर महिला बस से उतर गई। यहां से महिला को डिलारी के ढकिया जाने के लिए दूसरी बस में सवार होना था। 



महिला ने बेटी को गोद में ले लिया और बेटे का हाथ पकड़ कर सड़क पार कर रही थी। इस दौरान तेजी से ट्रक आ गया। ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अन्हानूर गोद से छिटक कर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान ट्रक का पहिया बच्ची से गुजर गया। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई जबकि महिला घायल हो गई। अरहान बाल बाल बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक खड़ा करने के बाद मौके से भाग गया। 

पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर महिला का उसका भाई महबूब अली अस्पताल पहुंच गया। उसने बताया कि नाजुक के पति इमरान राजस्थान में मजदूरी करते हैं। सोमवार को बहन बच्चों को लेकर उनके आ रही थी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि ट्रक कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;