मुरादाबाद। कांशीराम नगर में रहने वाली एक युवती को कालोनी के ही एक युवक के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते हुए पड़ोसी महिला ने पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला और उसके पति की पिटाई की और घर में घुसकर टीवी सहित अन्य सामान तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लिया, युवक भाग निकला। इससे नाराज होकर कालोनी के लोगों ने हंगामा कर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया तब मामला शांत हुआ।
कांशीराम नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि जिस बिल्डिंग में वह रहता है, उसी बिल्डिंग में एक युवती और उसकी मां भी रहती हैं। अक्सर बाहरी लोग उनके फ्लैट पर आते हैं। बुधवार दोपहर भी दो युवक उस फ्लैट में पहुंचे, उनमें से एक को युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पत्नी ने पकड़ लिया। दोनों को कमरे में बंद कर दिया गया। इतने में आरोपी पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे और पति-पत्नी की पिटाई कर दी। उनके घर में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन वो भाग निकला। एसएचओ मझोला हरीशचंद्र जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
मुरादाबाद। कांशीराम नगर में रहने वाली एक युवती को कालोनी के ही एक युवक के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते हुए पड़ोसी महिला ने पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला और उसके पति की पिटाई की और घर में घुसकर टीवी सहित अन्य सामान तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लिया, युवक भाग निकला। इससे नाराज होकर कालोनी के लोगों ने हंगामा कर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया तब मामला शांत हुआ।
कांशीराम नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि जिस बिल्डिंग में वह रहता है, उसी बिल्डिंग में एक युवती और उसकी मां भी रहती हैं। अक्सर बाहरी लोग उनके फ्लैट पर आते हैं। बुधवार दोपहर भी दो युवक उस फ्लैट में पहुंचे, उनमें से एक को युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पत्नी ने पकड़ लिया। दोनों को कमरे में बंद कर दिया गया। इतने में आरोपी पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे और पति-पत्नी की पिटाई कर दी। उनके घर में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन वो भाग निकला। एसएचओ मझोला हरीशचंद्र जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो