न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमरोहा
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 04 May 2019 12:46 AM IST
दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद फैज को लेकर अमरोहा में छापा मारने के बाद गुरुवार आधी रात को एनआईए की टीम सैदपुर इम्मा गांव पहुंची। यहां गांव के बाहरी छोर स्थित संदिग्ध आतंकी सईद और रईस की दुकान पर रुकी और मोहम्मद फैज की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। फैज से पूछताछ कर टीम वहां से लौट गई। इससे पहले टीम नगर के मोहल्ला इस्लामनगर स्थित रईस के वेल्डिंग के कारखाने पर पहुंची।
बीस अप्रैल को नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ी निवासी मौलाना गुफरान की गिरफ्तारी के बाद नौ दिन के भीतर एनआईए ने गुरुवार को दूसरी बार अमरोहा में छापामारी की। टीम दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध मोहम्मद आतंकी फैज को लेकर नगर के मोहल्ला मुल्लाना के मदरसे में पहुंची थी। यहां मदरसे के पदाधिकारियों और कुछ छात्रों से पूछताछ की। इसके बाद एनआईए ने आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का सरगना मुफ्ती सुहैल के घर और ससुराल मोहल्ला मुरादाबादी गेट दरबारे कलां में छापा मारा।
एनआईए अधिकारियों ने तीनों स्थानों पर संदिग्ध आतंकी मोहम्मद फैज की वीडियो और फोटोग्राफी की। इसी दौरान उससे पूछताछ भी की गई। इसके बाद टीम फैज को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां फैज से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक रात करीब 12 बजे एनआईए मोहम्मद फैज को लेकर नगर के मोहल्ला इस्लामनगर स्थित संदिग्ध आतंकी सईद व रईस के वेल्डिंग के कारखाने पर पहुंची और छानबीन की। इसके बाद सैदपुर इम्मा पहुंची और सईद-रईस की वेल्डिंग की दुकान को चेक किया। संदिग्ध आतंकी मोहम्मद फैज की फोटो और वीडियोग्राफी की और दिल्ली लौट गई।
दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद फैज को लेकर अमरोहा में छापा मारने के बाद गुरुवार आधी रात को एनआईए की टीम सैदपुर इम्मा गांव पहुंची। यहां गांव के बाहरी छोर स्थित संदिग्ध आतंकी सईद और रईस की दुकान पर रुकी और मोहम्मद फैज की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। फैज से पूछताछ कर टीम वहां से लौट गई। इससे पहले टीम नगर के मोहल्ला इस्लामनगर स्थित रईस के वेल्डिंग के कारखाने पर पहुंची।
बीस अप्रैल को नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ी निवासी मौलाना गुफरान की गिरफ्तारी के बाद नौ दिन के भीतर एनआईए ने गुरुवार को दूसरी बार अमरोहा में छापामारी की। टीम दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध मोहम्मद आतंकी फैज को लेकर नगर के मोहल्ला मुल्लाना के मदरसे में पहुंची थी। यहां मदरसे के पदाधिकारियों और कुछ छात्रों से पूछताछ की। इसके बाद एनआईए ने आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का सरगना मुफ्ती सुहैल के घर और ससुराल मोहल्ला मुरादाबादी गेट दरबारे कलां में छापा मारा।
एनआईए अधिकारियों ने तीनों स्थानों पर संदिग्ध आतंकी मोहम्मद फैज की वीडियो और फोटोग्राफी की। इसी दौरान उससे पूछताछ भी की गई। इसके बाद टीम फैज को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां फैज से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक रात करीब 12 बजे एनआईए मोहम्मद फैज को लेकर नगर के मोहल्ला इस्लामनगर स्थित संदिग्ध आतंकी सईद व रईस के वेल्डिंग के कारखाने पर पहुंची और छानबीन की। इसके बाद सैदपुर इम्मा पहुंची और सईद-रईस की वेल्डिंग की दुकान को चेक किया। संदिग्ध आतंकी मोहम्मद फैज की फोटो और वीडियोग्राफी की और दिल्ली लौट गई।