मुरादाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 21 मई को करीब सवा तीन घंटे शहर में रहेंगे। शासन द्वारा जारी किए गए मिनट टू मिनट के मुताबिक उनका उड़नखटोला सुबह को दस बजे मूंढापांडे हवाई पट्टी पर उतरेगा। यहां से वह प्रशासनिक फ्लीट के साथ मुरादाबाद पहुंचेंगे। सुबह को करीब 10-20 पर मुख्यमंत्री महाधिवक्ता के भाई अजीत गुप्ता के सिविल लाइंस स्थित आवास पर आएंगे। यहां करीब बीस मिनट रहेेंगे। 10-40 पर टीएमयू के लिए निकलेंगे। टीएमयू में होने वाले दीक्षांत समारोह में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेंगे। 1-15 पर हवाई पट्टी के लिए निकलेंगे।