न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Updated Wed, 25 Nov 2020 01:34 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मेरठ में कंकरखेड़ा के कासमपुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गई स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला कर दिया। रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी और परिवार के अन्य लोगों ने स्वास्थ विभाग की महिला कर्मचारी को बुरी तरह पीटा और बंधक बना लिया। पीड़िता जान बचाने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। मौके पर पहुंचे पुलिकर्मियों से भी अभद्रता कर उन्हें बंधक बना लिया। सूचना पर एसडीएम सदर और सीओ दौराला ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कंकरखेड़ा के कासमपुर गली नंबर 26 में सोमवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। वहीं मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम उस गली में लोगों की कोरोना की जांच करने के लिये पहुंची। स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना की जांच में लगी थी। इसी दौरान रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी मनीषा शर्मा ने अपने बेटे व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर स्वास्थ विभाग की एएनएम सरिता कुमारी से अभद्रता की। इसके बाद कहा यदि यहां कोरोना की जांच की या कोई भी वीडियो बनाई तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
वहीं कहासुनी के बाद रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने स्वास्थ विभाग की कर्मचारी सरिता को पीटना शुरू कर दिया। बुरी तरीके से महिला कर्मचारी को पीटा। पीड़िता के चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगी है। पीड़िता जान बचाने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन किसी ने भी कोई मदद नहीं की। अन्य कर्मचारियों ने जब बचाव का प्रयास किया तो महिला और उसके परिवार के लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एएनएम सरिता खून से लथपथ हो गई।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: हादसा देख कांप गई लोगों की रूह, ऋषिकेश से घूमकर दिल्ली लौट रहे थे युवक-युवतियां
सूचना पर कंकरखेड़ा थाने की फैंटम पहुंची। लेकिन सिपाहियों से अभद्रता कर उनको भी घर में बंधक बना लिया। सूचना पर इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर मौके पर पहुंचे और किसी तरह पुलिसकर्मियों व स्वास्थ विभाग की एएनएम को बंधन मुक्त कराया। घटना की जानकारी पर एसडीएम सदर सुनीता सिंह व डिप्टी सीएमओ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित एएनएम की तहरीर पर रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी मनीषा शर्मा और उनके दो बेटे-बेटी व अन्य पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, कोरोना संक्रमण अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सीओ दौराला संजीव दीक्षित का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी को काफी चोट लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी महिला व अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जिला अस्पताल में बिलख पड़ी पीड़िता
जिला अस्पताल में पुलिस जब पीड़िता को मेडिकल के लिए लेकर पहुंची तो चेहरे पर चोट लगी हुई थी। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजकुमार, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी घटना की जानकारी ली। पीड़िता ने कहा कि मैं बता नहीं सकती कि मेरे साथ क्या हुआ है। मेरे साथ जो हुआ है वही रिपोर्ट में दर्ज कराऊंगी। मुझे सरेराह बेइज्जत कर बाल पकड़कर घसीटा गया और किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
मेरठ में कंकरखेड़ा के कासमपुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गई स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला कर दिया। रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी और परिवार के अन्य लोगों ने स्वास्थ विभाग की महिला कर्मचारी को बुरी तरह पीटा और बंधक बना लिया। पीड़िता जान बचाने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। मौके पर पहुंचे पुलिकर्मियों से भी अभद्रता कर उन्हें बंधक बना लिया। सूचना पर एसडीएम सदर और सीओ दौराला ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कंकरखेड़ा के कासमपुर गली नंबर 26 में सोमवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। वहीं मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम उस गली में लोगों की कोरोना की जांच करने के लिये पहुंची। स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना की जांच में लगी थी। इसी दौरान रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी मनीषा शर्मा ने अपने बेटे व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर स्वास्थ विभाग की एएनएम सरिता कुमारी से अभद्रता की। इसके बाद कहा यदि यहां कोरोना की जांच की या कोई भी वीडियो बनाई तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
वहीं कहासुनी के बाद रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने स्वास्थ विभाग की कर्मचारी सरिता को पीटना शुरू कर दिया। बुरी तरीके से महिला कर्मचारी को पीटा। पीड़िता के चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगी है। पीड़िता जान बचाने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन किसी ने भी कोई मदद नहीं की। अन्य कर्मचारियों ने जब बचाव का प्रयास किया तो महिला और उसके परिवार के लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एएनएम सरिता खून से लथपथ हो गई।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: हादसा देख कांप गई लोगों की रूह, ऋषिकेश से घूमकर दिल्ली लौट रहे थे युवक-युवतियां
सूचना पर कंकरखेड़ा थाने की फैंटम पहुंची। लेकिन सिपाहियों से अभद्रता कर उनको भी घर में बंधक बना लिया। सूचना पर इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर मौके पर पहुंचे और किसी तरह पुलिसकर्मियों व स्वास्थ विभाग की एएनएम को बंधन मुक्त कराया। घटना की जानकारी पर एसडीएम सदर सुनीता सिंह व डिप्टी सीएमओ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित एएनएम की तहरीर पर रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी मनीषा शर्मा और उनके दो बेटे-बेटी व अन्य पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, कोरोना संक्रमण अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सीओ दौराला संजीव दीक्षित का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी को काफी चोट लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी महिला व अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जिला अस्पताल में बिलख पड़ी पीड़िता
जिला अस्पताल में पुलिस जब पीड़िता को मेडिकल के लिए लेकर पहुंची तो चेहरे पर चोट लगी हुई थी। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजकुमार, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी घटना की जानकारी ली। पीड़िता ने कहा कि मैं बता नहीं सकती कि मेरे साथ क्या हुआ है। मेरे साथ जो हुआ है वही रिपोर्ट में दर्ज कराऊंगी। मुझे सरेराह बेइज्जत कर बाल पकड़कर घसीटा गया और किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/