लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Theft on the Eastern Peripheral Expressway, Prime Minister Modi inaugurated on May 27

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लाखों की चोरी, प्रधानमंत्री मोदी ने 27 मई को किया था उद्घाटन

यूपी अमर उजाला ब्यूरो, बागपत Updated Thu, 14 Jun 2018 01:17 PM IST
Theft on the Eastern Peripheral Expressway, Prime Minister Modi inaugurated on May 27
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे - फोटो : अमर उजाला

बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे चोरों के निशाने पर आ गया है। चोर सोलर पैनल, बैटरी, लोहा और अंडर पास की लाइटें आदि सामान चुराकर ले गए। एनएचएआई के अधिकारी नुकसान की सूची तैयार कराने में जुटे हैं। डासना से कुंडली तक जगह-जगह सामान चोरी किया गया है। सबसे अधिक नुकसान खेकड़ा रेलवे ओवरब्रिज से डासना के बीच है। सूत्रों के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत लाखों रुपये होने का अनुमान है।



ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके बाद से ट्रायल के तौर पर इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इसके बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन पिछले 15 दिन में ही चोरों ने भी एक्सप्रेस-वे से कीमती सामान चोरी करना शुरू कर दिया है। 


एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक डासना से कुंडली तक जगह-जगह सोलर पैनल चोरी किए गए हैं। इसके अलावा अंडर पास की लाइटें, बैटरी, रंग-बिरंग फव्वारों की टोंटी तक भी चोरी कर ली गई। पिछले करीब 15 दिन में ही लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि जो नुकसान हुआ है, उसकी लिस्ट तैयार कराई जा रही है। कितने लाख का नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सूची बनने के बाद ही सही बताया जा सकता है।

कैनोपी भी कर दी गई थी क्षतिग्रस्त
मवी कलां गांव के इंटरचेंज पर बनाई गई इंडिया गेट की कैनोपी को भी पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। अभी तक यह कैनोपी भी ठीक नहीं कराई गई है।

पढ़ें : अद्भुत है 11 हजार करोड़ की लागत से बना ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, देखिए तस्वीरें

अधूरा एक्सप्रेस-वे, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

Theft on the Eastern Peripheral Expressway, Prime Minister Modi inaugurated on May 27
कैनोपी को भी असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया - फोटो : अमर उजाला
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन जरूर हो गया, लेकिन यह अभी आधा अधूरा है। वाहनों के लिए इसे खोला जा चुका है। जबकि इसकी फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। टोल प्लाजा तक बनकर तैयार नहीं है।

कब शुरू होगी जनसुविधाएं
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए खास सुविधाओं का इंतजाम रहेगा। 135 किमी में आठ जगह हाइवे नेस्ट होंगे, इनमें जलपान और खानपान की सुविधाएं मिलेगी। सोलर पावर और ड्रिप सिंचाई की वाला देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा। आठ सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे की बगल में पेट्रोल पंप, मोटल्स, रेस्ट एरिया, वॉश रूम, रेस्टोरेंट, दुकानें और रिपेयर सर्विस रहेगी, लेकिन अभी तक न तो यह सुविधाएं शुरू हुई है और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम हैं।

एक्सप्रेस-वे पर स्थापित है यह स्मारक
एक्सप्रेस-वे पर देश के 32 स्मारकों की प्रतिकृति हैं। अशोक स्तंभ, कोणार्क मंदिर, जलियावाला बाग, अशोक चक्र, गेटवे ऑफ इंडिया, कुतुबमीनार, चार मीनार, लाल किला, कीर्ति स्तंभ, इंडिया गेट, हवा महल और गुजरात कार्विंग की प्रतिकृति स्थापित की गई है। एक्सप्रेस-वे पर सोनीपत के सेवली गांव में 170 फुट ऊंचा टोल प्लाजा बनाया गया है।

शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें

https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed