पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लूट में विफल होने पर गुड़ व्यापारी को गोली मारने वाले बदमाशों का सुराग नहीं
परीक्षितगढ़। नगर में गुड़ व्यापारी को बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गोली मार दी थी। पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, लेकिन बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इससे व्यापारियों में रोष है।
नगर की गुड़ मंडी निवासी सुनील गुप्ता (50) व्यापारी हैं। सुनील एडीजी स्थापना लखनऊ संजय सिंघल के ममेरे भाई हैं। 20 नवंबर की सुबह सुनील घर से सात लाख रुपये लेकर 100 मीटर दूर स्थित नवीन गुड़ मंडी स्थित दुकान पर जा रहे थे। तभी घात लगाए खडे़ बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ था। छीनाझपटी में एक बदमाश गिर गया। इस पर दूसरे बदमाश ने व्यापारी की पीठ में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके की तरफ दौडे़ तो आरोपी फरार हो गए थे। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। एडीजी राजीव सभरवाल ने एसएसपी अजय साहनी और एसपी देहात अविनाश पांडेय को शीघ्र ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। पुलिस की चार टीमें आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस पांच दिन से सीसीटीवी के सहारे बदमाशों को तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं परिजनों ने बताया कि व्यापारी सुनील गुप्ता की हालत में काफी सुधार है। सीओ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि कई मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा रखे हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।