मेरठ के सराफा बाजार की नील गली में दुर्गा पूजा मित्र मंडल के द्वारा नवमी पर देवी को प्रसन्न करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान निर्दोष पशुओं की बलि की प्रथा को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए संगठन ने रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने का निर्णय लिया गया। संगठन के सदस्यों ने धनूची नृत्य के साथ आरती कन्या पूजन और हवन का आयोजन किया गया।
ये है परंपरा
हिंदू परंपराओं के अनुसार महादेवी को प्रसन्न करने के लिए देवी को बलि देकर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है। बीते वर्ष डॉक्टर संजीव अग्रवाल की पहल पर नील गली सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा मित्र मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया था की हम देवी को प्रसन्न करने और अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी रूप में जीव की बलि नहीं देंगे। स्वयं का रक्तदान कर देवी को प्रसन्न करने का प्रयत्न करेंगे।
यह भी पढ़ें: पार्किंग का नहीं इंतजाम: मेरठ में व्यापार को प्रभावित कर रहा ट्रैफिक जाम, बाजारों तक नहीं पहुंच रहे ग्राहक
उत्साह के साथ किया आयोजन
इस पहल को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने 150 से अधिक संख्या में रक्तदान कर जीवन बचाने की पहल को आगे बढ़ाया। पूजन हवन एवं रक्तदान के उपरांत सभी ने देवी की स्तुति कर देवी से प्रार्थना की के वह सभी को स्वस्थ रखें। देश के ऊपर कोरोना वायरस का संकट चल रहा है उसे भी नष्ट करें।
इनका रहा योगदान
आयोजन को सफल बनाने संरक्षक डॉ. संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष संजय कोटाल उपाध्यक्ष इनाम अली, सन्तपाल बापी सामंत , पिंटू सामंत , प्रताप अमल कोले, विमल आदि का विशेष योगदान रहा।
विस्तार
मेरठ के सराफा बाजार की नील गली में दुर्गा पूजा मित्र मंडल के द्वारा नवमी पर देवी को प्रसन्न करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान निर्दोष पशुओं की बलि की प्रथा को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए संगठन ने रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने का निर्णय लिया गया। संगठन के सदस्यों ने धनूची नृत्य के साथ आरती कन्या पूजन और हवन का आयोजन किया गया।
ये है परंपरा
हिंदू परंपराओं के अनुसार महादेवी को प्रसन्न करने के लिए देवी को बलि देकर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है। बीते वर्ष डॉक्टर संजीव अग्रवाल की पहल पर नील गली सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा मित्र मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया था की हम देवी को प्रसन्न करने और अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी रूप में जीव की बलि नहीं देंगे। स्वयं का रक्तदान कर देवी को प्रसन्न करने का प्रयत्न करेंगे।
यह भी पढ़ें: पार्किंग का नहीं इंतजाम: मेरठ में व्यापार को प्रभावित कर रहा ट्रैफिक जाम, बाजारों तक नहीं पहुंच रहे ग्राहक
उत्साह के साथ किया आयोजन
इस पहल को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने 150 से अधिक संख्या में रक्तदान कर जीवन बचाने की पहल को आगे बढ़ाया। पूजन हवन एवं रक्तदान के उपरांत सभी ने देवी की स्तुति कर देवी से प्रार्थना की के वह सभी को स्वस्थ रखें। देश के ऊपर कोरोना वायरस का संकट चल रहा है उसे भी नष्ट करें।
इनका रहा योगदान
आयोजन को सफल बनाने संरक्षक डॉ. संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष संजय कोटाल उपाध्यक्ष इनाम अली, सन्तपाल बापी सामंत , पिंटू सामंत , प्रताप अमल कोले, विमल आदि का विशेष योगदान रहा।