मेरठ में जागृति विहार के सेक्टर-8 में सोमवार को दुल्हन वैशाली की उठावनी हुई। पति ने सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में वैशाली के फूल चुगे। इसके बाद उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर दी गईं। उठावनी में वैशाली के परिजन भी गाजियाबाद से मेरठ पहुंचे। इस दौरान पति पारस बार-बार बिलखते रहे।
वैशाली की मौत पर चर्चा के दौरान परिजनों ने बताया कि जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो वैशाली की सांस चल रही थी। पति ने अपनी गोद में वैशाली दो चम्मच पानी पिलाया, लेकिन उसे होश नहीं आया।
वैशाली की मौत पर चर्चा के दौरान परिजनों ने बताया कि जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो वैशाली की सांस चल रही थी। पति ने अपनी गोद में वैशाली दो चम्मच पानी पिलाया, लेकिन उसे होश नहीं आया।