पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ओपन मेरिट से हुए 11 हजार एडमिशन
मेरठ। सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में ओपन मेरिट से मंगलवार को 11 हजार एडमिशन हुए। बहुत से एडेड और राजकीय कॉलेजों में मंगलवार शाम तक कटऑफ जारी किए जाने के कारण बुधवार से एडमिशन होंगे। मेरठ कॉलेज और एनएएस कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है।
कैंपस-कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दो लाख सीटें हैं। मंगलवार शाम तक 90 हजार सीटों पर एडमिशन हो गए हैं। एक लाख 10 हजार सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं। एडेड और राजकीय कॉलेजों में एडमिशन को ऑफर लेटर की संख्या ज्यादा होने के कारण बहुत से कॉलेज शाम को ही ओपन मेरिट जारी कर सके। ऐसे में इन कॉलेजों में एडमिशन बुधवार को होंगे। मेरठ कॉलेज और एनएएस में मेरिट देखकर ऑनलाइन एडमिशन लिए जाएंगे। इसके अलावा डीएन कॉलेज, आरजी, इस्माईल कॉलेज, कनोहरलाल गर्ल्स कॉलेज और शहीद मंगल पांडे में भी बुधवार को ऑफलाइन एडमिशन होंगे।
एनएएस कॉलेज
अन्य बोर्ड
सामान्य ओबीसी एससी
बीए-- 63.40 60.80 59
बीकॉम -- 79.0 71.20 62.80
बीएससी बायो-- 65.0 51.80 62.80
बीएससी मैथ -- 76.0 72.80 64.40
बीएससी स्टेक्टिस -- 69.80 66.60 नहीं
यूपी बोर्ड
सामान्य ओबीसी एससी
बीए 63.60 60.80 59
बीकॉम 68.20 60.40 52
बीएससी बायो 64.60 52.80 49.0
बीएससी मैथ 73.0 66.40 64.40
बीएससी स्टेक्टिस 67.40 64.40 45
मेरठ कॉलेज
सामान्य ओबीसी एससी
बीए-- 74.4 -- कोई नहीं --- 58 ---
बीकॉम -- 83 -- 79 -- 59.8 ---
बीएससी मैथ -- 76.2 -- कोई नहीं -- 67.6 --
बीएससी बायो -- 72.4 -- 64-- 62.8 ---
बीएससी स्टेक्टिस -- ऑल एप्लाइड
सामान्य ओबीसी एससी
बीए 68.8 -- 64 -- 58.0
बीकॉम 80.4 -- कोई नहीं -- कोई नहीं
बीएससी मैथ 72-- कोई नहीं -- 66.6
बीएससी बायो 67.2 -- 62.8 -- 53.4
डीएन कॉलेज सिर्फ यूपी बोर्ड
सामान्य ओबीसी एससी
बीकॉम - 61.0 -- 71.6 -- 61.2
बीएससी मैथ -- 76.0 -- 72.2 -- कोई नहीं
बीएससी स्टेटिक्स - 66.6 - 56.4 - 64.6
बीएससी बायो - 72.0 -- 66.8 -- 70-6