पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
18 माह के आतिश का वजन 26 किलो
मोरना (मुजफ्फरनगर)। गांव सीकरी में एक दूधमुंहे बच्चे का वजन 26 किलोग्राम होने व खाने की खुराक कई गुना बढ़ने से उसके परिजन चिंतित हैं। वहीं, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक परिवार के सदस्यों को बच्चे का मामला जटिल बताकर कहीं अन्यत्र इलाज कराने की सलाह दी है।
गांव सीकरी का मजरा गांव खुशीपुरा में सलीम व उसकी पत्नी मैराज बानो 6 बच्चों की देखरेख करती है। पिछले 15 माह से सलीम का परिवार अजीब प्रकार के संकट से जूझ रहा है। सबसे छोटे बच्चे आतिश की आयु अभी 18 माह है, किंतु वजन 26 किलोग्राम हो गया है। मैराज बानो ने बताया कि जन्म के तीन माह बाद आतिश का वजन बढ़ने लगा। सामान्य से अधिक वजन होने के कारण उनकी चिंताएं बढ़ी, जिसके चलते आतिश को मोरना, भोपा के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। आतिश को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मामले को जटिल बताते हुए बड़े अस्पताल में इलाज कराने की सलाह परिजनों को दी है। प्रभारी चिकित्सक मोरना डा. अर्जुन सिंह ने बताया कि स्टाफ ने बच्चे को देखा था। प्रथम दृष्टया मामला थायरॉयड का बताया गया है। बच्चे की पुन: जांच कर हर संभव इलाज किया जाएगा।