मेरठ। कैंट बोर्ड की सदस्य मंजू गोयल के घर लगे मोबाइल टावर और अवैध निर्माण के मामलों की शिकायत रक्षा मंत्री से की गई है। सदस्य अनिल जैन ने शिकायत में छावनी प्रशासन को मंजू गोयल की सदस्यता रद्द नहीं करने पर कटघरे में खड़ा किया है।
कैंट बोर्ड की बैठक में सदस्य अनिल जैन ने शुक्रवार को कमांडर से शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया था कि बोर्ड सदस्य मंजू गोयल के घर पर साल 2005 से टावर लगा है। मंजू गोयल और उनके परिजनों के नाम बोर्ड से नोटिस जारी किए गए हैं। ये सभी अवैध निर्माण में लिप्त हैं। जैन ने कमांडर को कागजात सौंपते हुए इन मामलों में मंजू गोयल की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।
सोमवार को इस मामले में अनिल जैन ने रक्षा मंत्री को पत्र भेजकर शिकायत कर दी है। इसमें कहा गया है कि छावनी परिषद के अध्यक्ष को उनको द्वारा निर्वाचित सदस्य मंजू गोयल की सदस्यता समाप्त करने हेतु शिकायती पत्र दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें सुबूत भी सौंपे गए हैं। लेकिन पता नहीं किस कारण से अध्यक्ष छावनी परिषद मंजू गोयल के निलंबन की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मंजू गोयल की सदस्यता तुरंत रद्द करने की मांग करने के साथ शिकायती पत्र के साथ मंजू गोयल के पति दिनेश गोयल के खिलाफ दर्ज छह मुकदमों का विवरण भी दिया गया है। वहीं, सोमवार को मंजू गोयल और अनिल जैन ने सीईओ प्रसाद चव्हाण से अलग-अलग मुलाकात की।
अब क्यों चुप्पी साधे हैं अफसर
पूरे प्रकरण में अब कैंट क्षेत्र के व्यापारियों का भी कहना है कि कैंट बोर्ड और सेना के अफसर अवैध निर्माण में कार्रवाई की बात करते हैं। लेकिन अब इस मामले में सभी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। जब कैंट बोर्ड के सदस्यों की बारी आई तो चुप्पी क्यों साध ली गई। व्यापारियों का आरोप है कि
कैंट बोर्ड सिर्फ गरीबों पर कार्रवाई करता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय हाथ क्यों बांध रखे हैं।
खास बातें:
अवैध निर्माण का मामला, सीईओ से मिले अनिल जैन और मंजू गोयल