मुहम्मदाबाद गोहना। घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पति और उसके परिवार के आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने आरोपियों पर अपने पिता की जमीन को बेचने के लिए दवाब बनाने तथा विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सलाउद्दीन पुर निवासी मनीषा यादव पुत्री स्व. जगरनाथ ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले मुहम्मदबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मौलनाबाद कोइरियापार गांव निवासी राम सुग्रीव पुत्र बब्बन के साथ हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसे मारते पीटते और आए दिन प्रताड़ित करते थे।
कुछ दिन पूर्व पिता की मौत के बाद पुश्तैनी जमीन की वरासत मनीषा के नाम हुई तो ससुराल वालों का अत्याचार और बढ़ गया। ससुराल वालों का कहना था कि अपने पिता की जमीन को बेच दो। विवाहिता द्वारा जमीन बेचने से इनकार करने पर उसे आए दिन मारा-पीटा और प्रताड़ित किया जाता था।
आरोप है कि 28 नवंबर को ससुराल वालों ने घर में बंद कर उसे मारा-पीटा और जलाने का प्रयास किया। इससे उसका हाथ गंभीर रूप से जल गया। किसी तरह जान बचाकर रात में वह अपने मायके भाग आई। इस संबंध में पीड़ित मनीषा की तहरीर पर पति रामसुग्रीव, ससुर बब्बन, जेठ रामकृष्ण और रामसुख के अलावा दो जेठानियों और दो ननदों समेत आठ के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।