मऊ के सहादतपुरा में धर्मांतरण के आरोप में रविवार को पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद सात लोगों पर धर्मांतरण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा मुहल्ले में रोडवेज के बगल में स्थित घर में रविवार की सुबह कुछ लोग जुटे थे।
वहां प्रार्थना सभा व गाने-बजाने का कार्यक्रम चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के सदस्य वहां पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। आरोप लगाया कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। सूचना पर शहर कोतवाली की पुलिस वहां पहुंच गई।
पुलिस ने मौके से पादरी, घर के मालिक सहित 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने बताया कि सहादतपुरा मोहल्ले में गलत तरीके से धर्मांतरण कराने के मामले में सहादतपुरा निवासी राधेश्याम सिंह ने तहरीर दी है। इसके आधार पर हिरासत में लिए गए लोगों में से सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
बताया कि सहादतपुरा निवासी विजेंद्र प्रसाद राजभर, झारखंड के अरसतली भवनाथपुर निवासी अब्राहिम शकील अहमद, सहादतपुरा निवासी दुर्गावती बरनवाल, अभिषेक भारद्वाज, राजेश कुमार राजभर, गीता देवी तथा गालिबपुर निवासी प्रतिभा पर धर्मांतरण अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी का चालान कर दिया गया है।
विस्तार
मऊ के सहादतपुरा में धर्मांतरण के आरोप में रविवार को पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद सात लोगों पर धर्मांतरण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा मुहल्ले में रोडवेज के बगल में स्थित घर में रविवार की सुबह कुछ लोग जुटे थे।
वहां प्रार्थना सभा व गाने-बजाने का कार्यक्रम चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के सदस्य वहां पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। आरोप लगाया कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। सूचना पर शहर कोतवाली की पुलिस वहां पहुंच गई।
पुलिस ने मौके से पादरी, घर के मालिक सहित 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने बताया कि सहादतपुरा मोहल्ले में गलत तरीके से धर्मांतरण कराने के मामले में सहादतपुरा निवासी राधेश्याम सिंह ने तहरीर दी है। इसके आधार पर हिरासत में लिए गए लोगों में से सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।