मऊ। अब सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों, प्रबंधकों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होगा। अब छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इनकी सेवा संबंधी कार्य भी आसानी से निपटाए जा सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस आशय का पत्र जिले के समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को जारी किया है।
जिले में 67 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें कार्यरत सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ ही विद्यालयों के प्रबंधकों का भी ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित अन्य कर्मचारियों के नियुक्ति प्राधिकारी प्रबंधक ही होते हैं। अधिकारियों की मानें तो अब तक सभी राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों की सेवा संबंधी प्रक्रियाएं मानव संपदा पोर्टल के जरिये ही होनी हैं।
प्रबंधक के सरकारी कर्मचारी नहीं होने के चलते पोर्टल पर पंजीकरण तकनीकी कारणों से नहीं हो पा रहा था। इस समस्या के मद्देनजर विभाग की तरफ से पोर्टल पर नान इप्लायी कोड जोड़ा गया है। विभाग की तरफ से 10 दिसंबर तक पंजीकरण की कार्रवाई पूरी कराने की समय सीमा निर्धारित की गई है।