मऊ। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की तरफ से चलाया जा रहा 75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय अभियान रविवार को संपन्न हो गया। अभियान के अंतिम दिन 200 टन कूड़ा उठाया गया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
पालिका प्रशासन की तरफ से चिह्नित चार सार्वजनिक जगहों से कूड़ा उठाकर पार्क के रूप सुंदरीकरण कराया गया। जबकि आठ निजी प्लाटों से कूड़ा उठाकर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया। पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी, एडीएम भानु प्रताप सिंह तथा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने पालिकाकर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।
नगर पालिका की तरफ से एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक स्वच्छता अभियान चलाकर नगर के 12 स्थानों को चिह्नित कर सफाई की गई। फातिमा चौराहा के निकट कांशीराम आवास के पास, ढेकुलिया घाट सहित चार सार्वजनिक स्थानों का सुंदरीकरण कर पार्क के रूप में विकसित किया गया।
हठ्ठीमदारी मिल्लत नर्सरी स्कूल के पास, अंत्येष्टि स्थल के पास, डीसीएसके पास, किड्स गुुरुकुल स्कूल के पास निजामुद्दीनपुरा, प्रकाश हास्पिटल के पास, मदनपुरा होटल के पास, मुंशीपुरा ओवरब्रिज के नीचे, मिठाई कारखाना के सामने, ब्रह्मस्थान के पीछे तथा डोमनपुरा डोमगड़ही के पास से कूड़ा उठाकर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया।
फातिमा तिराहा स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में जेके आर्ट नाटक ग्रुप के कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी, एडीएम भानु प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेंद्र कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर मनीष सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर पीयूष सिंह, अनित सिंह आदि शामिल रहे।