वैष्णवी ने तीन अंक से एटा की याचना को हराया
डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से आयोजित चेस प्रतियोगिता
अमर उजाला ब्यूरो
महराजगंज। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन महराजगंज की ओर से सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में तीन दिन से स्टेट अंडर 11 ओपेन फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप एवं 11 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता चल रही है। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता में गर्ल्स चेस चैंपियनशिप के पांचवें चरण में वाराणसी की वैष्णवी प्रकाश ने 3 अंक से एटा की याचना सिंह को हराकर जीत हासिल की। वहीं वाराणसी की ऐसानी पाठक ने 2 अंक से गाजियाबाद की भाव्या दास को, गाजियाबाद की वैष्णवी बागरी ने 2 अंक से वाराणसी की तन्वी सिंह को हराया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. परशुराम गुप्त रहे। उन्होंने कहा कि चेस प्रतियोगिता हो अथवा कोई अन्य खेल, उसमें जीत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को दृढ़ संकल्पित होना जरूरी है। लगन के साथ खेलें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। सामाजिक कार्यकर्ता केएम अग्रवाल ने कहा कि शतरंज खेल को इस छोटे से जनपद में प्रदेश स्तर पर लाना बहुत बड़ी बात है। प्रतियोगिता में गर्ल्स चेस चैंपियनशिप के पांचवें चरण में वाराणसी की वैष्णवी प्रकाश ने 3 अंक से एटा की याचना सिंह को हराकर जीत हासिल की। वहीं वाराणसी की ऐसानी पाठक ने 2 अंक से गाजियाबाद की भाव्या दास को, गाजियाबाद की वैष्णवी बागरी ने 2 अंक से वाराणसी की तन्वी सिंह को हराया। ओपेन फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप के पांचवें चरण में सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी 3 अंक पाकर वाराणसी के इकबाल को हराकर शीर्ष पर बने हुए हैं। बरेली के दक्ष सिंघल 3 अंक से बरेली से अथर्व बब्बर को, लखनऊ के संयम श्रीवास्तव ने 3 अंक से वाराणसी के हरदेव सहाय को शिकस्त दी। इस अवसर पर कविता पटेल, अमितेश आनंद, महराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विंध्यवासिनी सिंह, सीजे थामस, प्रधानाचार्य लिली थामस आदि मौजूद रहे।