पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
तालबेहट। कस्बे में चल रहे लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में ललितपुर ने मेजबान तालबेहट और झांसी ने महरौनी को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मर्दन सिंह इंटर कालेज मैदान पर चल रहे टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत सिंह परिहार ने किया।
पहला मैच तालबेहट और ललितपुर के मध्य खेला गया। ललितपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। तालबेहट की टीम 130 रन ही बना कर ऑलआउट हो गई। वहीं, दूसरा मैच हिंदुस्तान क्लब झांसी और महाराजा क्रिकेट क्लब महरौनी के बीच हुआ। झांसी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। सुनील कुमार ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। महरौनी के गेंदबाज नितिन ने चार विकेट लिए। जवाब में महरौनी की टीम 125 रन पर आउट हो गई। महरौनी की ओर से दिग्गी राजा ने 22 रन बनाए। मैच के अंपायर संजय रैकवार और अनुराग लिटौरिया रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाज सेवी महेश मलैया ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया। इस मौके पर उमेश कुमार, राजेंद्र गोस्वामी, अमित गुप्ता, अन्नू चौबे, मुकेश बुंदेली, उत्पल पाठक, पिंकू, अजय ठाकुर, विराट मौजूद रहे।
तालबेहट ने खांदी को हराया
तालबेहट। विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनौरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवाराम राजपूत पूर्व ग्राम प्रधान नत्थीखेड़ा ने किया। इस मौके पर पहला मैच खांदी और महाकाल क्रिकेट क्लब तालबेहट के मध्य खेला गया। इसमें टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तालबेहट की टीम ने 16 ओवर में 180 रन का स्कोर किया। जितेंद्र यादव ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 52 रन बनाए। जवाब में खांदी की पूरी टीम 164 रन ही बना सकी। जितेंद्र को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर अरविंद सिंह और रोहित गुप्ता रहें।
तालबेहट। कस्बे में चल रहे लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में ललितपुर ने मेजबान तालबेहट और झांसी ने महरौनी को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मर्दन सिंह इंटर कालेज मैदान पर चल रहे टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत सिंह परिहार ने किया।
पहला मैच तालबेहट और ललितपुर के मध्य खेला गया। ललितपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। तालबेहट की टीम 130 रन ही बना कर ऑलआउट हो गई। वहीं, दूसरा मैच हिंदुस्तान क्लब झांसी और महाराजा क्रिकेट क्लब महरौनी के बीच हुआ। झांसी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। सुनील कुमार ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। महरौनी के गेंदबाज नितिन ने चार विकेट लिए। जवाब में महरौनी की टीम 125 रन पर आउट हो गई। महरौनी की ओर से दिग्गी राजा ने 22 रन बनाए। मैच के अंपायर संजय रैकवार और अनुराग लिटौरिया रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाज सेवी महेश मलैया ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया। इस मौके पर उमेश कुमार, राजेंद्र गोस्वामी, अमित गुप्ता, अन्नू चौबे, मुकेश बुंदेली, उत्पल पाठक, पिंकू, अजय ठाकुर, विराट मौजूद रहे।
तालबेहट ने खांदी को हराया
तालबेहट। विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनौरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवाराम राजपूत पूर्व ग्राम प्रधान नत्थीखेड़ा ने किया। इस मौके पर पहला मैच खांदी और महाकाल क्रिकेट क्लब तालबेहट के मध्य खेला गया। इसमें टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तालबेहट की टीम ने 16 ओवर में 180 रन का स्कोर किया। जितेंद्र यादव ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 52 रन बनाए। जवाब में खांदी की पूरी टीम 164 रन ही बना सकी। जितेंद्र को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर अरविंद सिंह और रोहित गुप्ता रहें।